ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC 2022: बिहार के बक्सर की गरिमा लोहिया 2nd टॉपर,कहा- कोचिंग नहीं सेल्फ स्टडी

UPSC CSE 2022 Final Result: गरिमा लोहिया ने अपनी अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ी मल कॉलेज से की है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2022 का फाइनल रिजल्ट  (UPSC CSE 2022 Final Result) घोषित कर दिया. इस बार इशिता किशोर टॉपर बनकर उभरी हैं जबकि गरिमा लोहिया (Garima Lohia) दूसरे नंबर पर रहीं. बिहार के बक्सर की रहने वालीं गरिमा लोहिया ने रिजल्ट आने के बाद मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि उन्होंने सिविल सेवा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली थी बल्कि केवल टेस्ट सीरीज और ऑनलाइन पढ़ाई की मदद से सफलता पाई है. आइए आपको बताते हैं कि बक्सर से ही तैयारी करके UPSC CSE 2022 में सेकंड रैंक हासिल करने वालीं गरिमा लोहिया कौन हैं?

गरिमा लोहिया ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बक्सर के वूडलॉक्स स्कूल से पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने सनबीम स्कूल, भगवानपुर से 12वीं क्लास की पढ़ाई पूरी की. गरिमा लोहिया ने अपनी अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ी मल कॉलेज से की है.

मीडिया से बात करते हुए गरिमा लोहिया ने बताया कि जब उनके ग्रेजुएशन का छठा सेमेस्टर चल रहा था, तभी कोविड लॉकडाउन लग गया था, जिसके बाद वो अपने घर बक्सर लौट आईं. इसी समय उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू की.

"क्या अपनी कोई कोचिंग ज्वाइन की थी?" इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताता कि उन्होंने कोई कोचिंग ज्वाइन नहीं की थी बल्कि ऑनलाइन मौजूद स्टडी मैटेरियल और यूट्यूब वीडियोज की मदद से ही उन्होंने अपने आप को इस एग्जाम के लिए तैयार किया था.

गरिमा के पिता नारायण प्रसाद लोहिया का 4 साल पहले ही देहांत हुआ था.

UPSC के अन्य अभ्यर्थियों के लिए सन्देश देते हुए गरिमा लोहिया ने कहा कि यह परीक्षा इतनी कठिन है कि कभी न कभी हम असफल होंगे ही. लेकिन हमें इससे अपना मनोबल कमजोर करने की जरूरत नहीं है. ऐसी स्थिति में फिर से उठ खड़े होने और पूरी कोशिश करने की जरूरत होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×