गया में रोड- रेज मामले के शिकार हुए आदित्य सचदेवा के केस में पुलिस को एक- एक सबूत संभाल कर रखने चाहिए थे लेकिन यहां तो गंगा उल्टी बह रही है. आदित्य के परिवारवालों ने आदित्य की खून से सने कपड़े गया हॉस्पिटल के बाहर एक डस्टबिन में बरामद किए हैं. परिवारवालों में इस लापरवाही से काफी गुस्सा भी है और उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. (The Indian Express)
पुलिस ने शुक्रिया अदा किया
गया पुलिस ने आदित्य के परिवारवालों का इस मामले को प्रकाश में लाने के लिए शुक्रिया अदा किया है. साथ ही आदित्य के कपड़े फॉरेंसिक लैब में भेज दिए गए हैं. पुलिस ने आईओ (केस के जांच अधिकारी) से इस बाबत जवाब- तलब भी किया है.
आ गई ऑटोप्सी रिपोर्ट
गुरुवार को आदित्य की ऑटोप्सी रिपोर्ट आ गई और उसमें इस बात को कंफर्म किया गया है कि ये एक प्वॉइंट ब्लैंक मर्डर है और आदित्य की मौत ब्रेन में चोट लगने से हुई. (Deccan Chronicle)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)