ADVERTISEMENTREMOVE AD

गहलोत, पायलट दिल्ली में, राहुल तय करेंगे राजस्थान का मुख्यमंत्री

गहलोत, पायलट दिल्ली में, राहुल तय करेंगे राजस्थान का मुख्यमंत्री

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयपुर, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं, जो नए मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि गहलोत और पायलट, दोनों ही पद के मजबूत दावेदार हैं लेकिन राहुल अंतिम रूप से राजस्थान का मुख्यमंत्री तय करेंगे।

कांग्रेस पर्यवेक्षक के.सी. वेणुगोपाल और राज्य प्रभारी अविनाश पांडे बुधवार को कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक में भाग लेने के लिए आए थे, जिन्हें मुख्यमंत्री के चयन पर अपनी राय देनी थी।

बैठक करीब आठ घंटे तक चली लेकिन कोई आम सहमति नहीं बन पाई।

आखिरकार, यह निर्णय लिया गया कि राहुल अब इसका फैसला करेंगे।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×