ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल ने यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई

गूगल ने उपयोगकर्ताओं की निजता सुरक्षा को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जतायीः शीर्ष अधिकारी

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने उपयोगकर्ताओं की जानकारियों की निजता एवं सुरक्षा को लेकर नये फीचर लाने पर जोर देने की प्रतिबद्धता जतायी है। कंपनी ने इंटरनेट उपयोग करने वालों की निजी जानकारियों की सुरक्षा को लेकर दुनियाभर में बढ़ती चिंताओं के बीच यह बात कही।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी ने कहा कि निजता सुरक्षा कुछ खास लोगों का विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए और दुनिया भर में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को समान रूप से निजता सुरक्षा मिलनी चाहिए।

गूगल के मुख्य निजता अधिकारी केथ एनराइट ने संवाददाताओं को फोन पर बताया, ''गूगल अपने सभी उत्पादों और सेवाओं पर सबसे बेहतर प्राइवेसी सेटिंग और यूजर कंट्रोल उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दोहराता है।''

उन्होंने कहा, ''हमने इसके लिए उल्लेखनीय निवेश किया है....यह सुनिश्चित किया है कि हमारे उत्पादों में नवाचार जारी रहे और साथ ही उपयोगकर्ताओं के पास अपने ऑनलाइन डेटा की सुरक्षा को नियंत्रित करने के अतिरिक्त फीचर भी रहें।''

भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×