कोलकाता, 30 मई (आईएएनएस)| सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में परिचालन से 2,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी ने 1,200 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पूंजीगत व्यय कंपनी की क्षमता का विस्तार करने, बंद पड़े खदानों को दोबारा चालू करने और नए खदानों को पट्टे पर लेने के लिए किया जाएगा।
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संतोष शर्मा ने संवाददाताओं से यहां कहा, "हमने 2019-20 में 2,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इस साल पूंजीगत व्यय की हमारी प्रतिबद्धता 600 करोड़ रुपये है।"
उन्होंने कहा, "हालांकि हम मौजूदा खदानों की क्षमता का विस्तार करने, बंद खदानों को दोबारा चालू करने और नए खदान पट्टे पर लेने के लिए इस वित्त वर्ष के लिए 1,200 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करना चाहते हैं।"
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)