ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए 17 सदस्यीय अंडर-19 भारतीय टीम की घोषणा, यश ढुल करेंगे नेतृत्व

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए 17 सदस्यीय अंडर-19 भारतीय टीम की घोषणा, यश ढुल करेंगे नेतृत्व

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के यश ढुल 14 जनवरी से 5 फरवरी तक वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 में 17 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान में कहा कि आंध्र क्रिकेट संघ के एसके रशीद ढुल के उपकप्तान होंगे।

उन्होंने कहा, अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने चार मेजबान देशों में 14 जनवरी से 5 फरवरी, 2022 तक वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आगामी आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। टूर्नामेंट के 14वें सीजन में 48 मैचों खेले जाएंगे, जिसमें 16 टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे के साथ भिड़ती नजर आएगी।

भारत 2000, 2008, 2012 और 2018 में चार खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है। भारत 2016 और 2020 में आयोजित टूर्नामेंट में भी उपविजेता रहा है।

प्रारूप में चार समूहों में से प्रत्येक से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग में आगे बढ़ेंगी। भारत अंडर19 टीम को ग्रुप बी में रखा गया है।

भारत अंडर-19 टीम :

यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद, निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार और गर्व सांगवान।

अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में ऋषि रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय और पीएम सिंह राठौर को टीम में शामिल किया गया है।

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 में भारत के मैच :

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 15 जनवरी, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना (19:30), भारत बनाम आयरलैंड 19 जनवरी, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो (19:30), भारत बनाम युगांडा 22 जनवरी, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद और टोबैगो (19:30)।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×