ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल : नेतन्याहू के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी ने व्हाइट हाउस का निमंत्रण स्वीकारा

इजरायल : नेतन्याहू के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी ने व्हाइट हाउस का निमंत्रण स्वीकारा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेरूसलम, 26 जनवरी (आईएएनएस)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बेनी गेट्ज ने व्हाइट हाउस जाने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और घोषणा की है कि वह मध्य पूर्व शांति योजना पर चर्चा के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को संवाददाताओं संबोधित करते हुए गेंट्ज ने कहा कि वह सोमवार को ट्रंप से मिलेंगे, जिसके अगले दिन इसी मुद्दे पर ट्रंप नेतन्याहू से भी मुलाकात करेंगे।

गेंट्ज ने कहा, "यह योजना प्रमुख आधारशिला होगी जो विभिन्न पक्षों के ऐतिहासिक और क्षेत्रीय समझौते की तरफ मार्गो की दिशा तय करती है।"

अमेरिका ने पहले गेंट्ज और नेतन्याहू को एक साथ ट्रंप से मिलने के लिए आमंत्रण दिया था।

सूत्रों के अनुसार, लेकिन गेंट्ज नेतन्याहू के साथ व्हाइट हाउस जाने के विरोध में थे।

अमेरिका की शांति योजना के प्रकाशन का समय विवादित है। ट्रंप ने इसे डील ऑफ द सेंचुरी (सदी का समझौता) बताया है।

इजरायल में मार्च में आम चुनाव होने हैं और अंतरिम सरकार के पास देश की भविष्य की सीमाओं जैसे मुद्दों पर दूरगामी निर्णय लेने का अधिकार नहीं है।

फिलिस्तीन अभी तक इस योजना पर वार्ता का हिस्सा नहीं बना है।

इजरायल के प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी हैं और सुनवाई से बचने की उनकी याचिका पर उसी समय सुनवाई होगी जब वे वाशिंगटन में होंगे।

यह योजना इजरायल की दक्षिणपंथी सरकार के बहुत पक्ष में मानी जा रही है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×