ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली बोले- जी भर कोस लो! फर्क नहीं पड़ता!

विराट कोहली ने कहा कि इस पूरी सीरीज के दौरान वो विरोधियों के लिए सबसे बड़े दुश्मन थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज जीत के बाद विराट कोहली ने एक धमाकेदार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विराट कोहली ने बताया कि इस घरेलू सीजन में जीत के बाद वो खुश तो हैं लेकिन अगर टीम इंडिया विदेशों में जाकर भी ऐसा प्रदर्शन करेगी तो उनके चेहरे पर सबसे बड़ी स्माइल होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुझे टार्गेट किया गया


विराट कोहली ने कहा कि इस पूरी सीरीज के दौरान वो विरोधियों के लिए सबसे बड़े दुश्मन थे. विराट को मुताबिक उन्होंने सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और अब आलोचकों को उनके खिलाफ बोलने का पूरा मौका मिला होगा. लेकिन उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता

मुझे टार्गेट किया गया और मैंने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन भी नहीं किया है तो हर किसी के पास मेरे खिलाफ बोलने का मौका है. लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता
विराट कोहली, कप्तान , भारत

विराट ने ऑस्ट्रेलियन मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि घर बैठकर ब्लॉग लिखना आसान है पर मैदान पर प्रदर्शन करना बहुत मुश्किल

घर में बैठ कर ब्लॉग लिखना या फिर माइक पर बोलना पर बोलना बहुत आसान है. लेकिन फील्ड पर आकर मुकाबला करना बहुत मुश्किल
विराट कोहली, कप्तान, टीम इंडिया

कुलदीप यादव रहे X- फैक्टर


विराट कोहली के मुताबिक युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव धर्मशाला में जीत के X-फैक्टर रहे. कोहली के मुताबिक ऑस्ट्रे्लियाई बल्लेबाज कुलदीप को पढ़ नहीं पाए.

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धर्मशाला टेस्ट में 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×