अयोध्या (Ayodhya) में शुक्रवार को सरयू नदी (Saryu River) में नहाने गए एक ही परिवार के 12 लोग डूब गए थे. इनमें से अब 6 लोगों की लाश मिल चुकी है. वहीं तीन लोगों को बचाया जा चुका है. बाकी तीन की तलाश जारी है. घटना गुप्तार घाट परिसर के कच्छ घाट पर हुई है.
एक ही परिवार के थे सभी लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा का रहने वाला एक परिवार अयोध्या आया हुआ था. शुक्रवार को परिवार के 15 सदस्य उनके मुखिया अशोक कुमार के साथ गुप्तार घाट पहुंचे थे. इस दौरान तेज बारिश शुरू हो घई, इस बीच घाट पर मौजूद महिलाओं में से एक महिला का पैर फिसल गया और वे नदी में समा गईं.
उन्हें बचाने की कोशिश में एक-एक कर साथ आए बच्चों समेत 12 लोग नदी में उतर गए. लेकिन नदी का बहाव तेज होने के चलते सभी नदीं में बहते चले गए.
घटना में अब तक अशोक कुमार की पत्नी, उनके दो बेटे, उनकी एक विवाहित बेटी समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग लापता हैं.
घटना दे बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. तुरंत ही गोताखोरों की एक टीम बचाव कार्य के लिए लगा दी गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वरिष्ठ अधिकारियों से घटना पर बात की थी.
पढ़ें ये भी: लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गारसेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए एंबेसडर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)