ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 400% तक फीस बढ़ी, छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश

केंद्र की मोदी सरकार Allahabad University को फंडिंग नहीं कर रही- छात्र

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि को लेकर छात्र आंदोलनरत हैं. इस बीच एक छात्र ने आत्महत्या का किया प्रयास किया है. इस दौरान भदोरिया के साथ दर्जनों छात्रों ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रों के ऊपर पानी डालकर रोक लिया. वहीं, इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशानस का भी जवाब आया है. आइए जानते हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कितनी फीस बढ़ाई है और कब से लागू होगा? छात्रों की क्या मांग है और विश्वविद्यालय प्रशासन का क्या कहना है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलहाबाद विश्वविद्यालय में 400% फीस वृद्धि का विरोध

छात्रों के तमाम आंदोलनों और विरोध के बावजूद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने आखिरकार फीस में भारी भरकम बढ़ोत्तरी कर दी है. 400 फीसदी फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ छात्र फिर से आंदोलन पर उतर आये हैं. फीस वृद्धि के प्रस्ताव को वित्त समिति और एकेडमिक काउंसिल से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, जिसके कारण छात्र आंदोलन पर उतर आए हैं.

जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. विश्वविद्यालय में दैनिक वेतन और संविदा कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों को भुगतान की जा रही वेतन दर को संशोधित करने और बढ़ाने की मंजूरी भी दी गई है, इसी के साथ छात्रों की फीस में 400 फीसदी वृद्धि पर मोहर लगाई गई है.

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि पूरे 112 साल बाद यहां फीस बढ़ाई गई है. छात्रों को इसका विरोध नहीं करना चाहिए, यह जरूरी है. छात्र संगठनों का कहना है कि हम फीस में वृद्धि का विरोध नहीं, 400 फीसदी फीस बढ़ाने का हम लोग विरोध कर रहे हैं.

400 फीसदी बढ़ी हुई फीस 2022-23 से लागू

छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी द्वारा एक बार में 400 प्रतिशत फीस बढ़ा दी गई है, जो छात्रों के लिए सहज नहीं है. छात्र संगठन काफी समय से फीस बढ़ने के फैसले का विरोध कर रहे थे, लेकिन इस शोर-शराबे के बीच भी फीस वृद्धि पर यूनिवर्सिटी परिषद द्वारा अंतिम मोहर लगा दी गई है. आगामी सत्र यानी 2022-23 में छात्र छात्राओं को बढ़ी हुई फीस देनी होगी. ये फैसला वित्त समिति और एकेडमिक काउंसिल द्वारा पहले ही मान्य घोषित कर दिया गया था.

केंद्र की मोदी सरकार यूनिवर्सिटी को फंडिंग नहीं कर रही- छात्र

कार्य परिषद ने निर्णय लिया कि हिंदू हॉस्टल पर बिजली बिल का 2.50 करोड़ रुपये बकाया है, जिसका भुगतान जेके इंस्टीट्यूट द्वारा किया जायेगा. कुलपति के प्रयास से यह हॉस्टल मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय महाविद्यालय प्रबंध समिति से प्रति वर्ष एक रुपया के हिसाब से 29 वर्ष 11 महीने के लिए लीज रेंट पर लिया गया था.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि इतनी बड़ी रकम हम कहां से जुटा पाएंगे. केंद्र की मोदी सरकार यूनिवर्सिटी को फंडिंग नहीं कर रही है, जिससे मजबूरन यूनिवर्सिटी को फीस बढ़ानी पड़ी है. इतनी पुरानी यूनिवर्सिटी होने के बाबजूद भी सरकार इसके वेलफेयर के लिए कुछ भी नहीं कर रही है.

आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी सेल्फ फाइनेंस कोर्स चला रही है, जिसमें बच्चों को फीस की अधिक राशि देनी पड़ रही है. भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां की 70 प्रतिशत आबादी निम्न और मध्यमवर्गीय परिवार से है, वो अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए इतनी मोटी रकम देने में असमर्थ हैं.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को निजी हाथों में देने की तैयारी- छात्र

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी इसलिए बनायी गयी थी ताकि मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चे कम पैसों में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें. लेकिन, कुछ वर्षों से इसको कमर्शियल तरीके से चलाया जा रहा है. छात्रों ने कहा कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की स्थिति इतनी खराब है कि यहां आधे से ज्यादा गेस्ट फैकल्टी मौजूद नहीं हैं, जिसके कारण पढ़ाई पर भी असर हो रहा है.

विश्वविद्यालय की कुलपति का क्या कहना है?

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव का कहना है कि विश्वविद्यालय का अस्तित्व बचाने के लिए फीस बढ़ानी पड़ रही है. वर्षों से चल रही इस यूनिवर्सिटी को एक नये आयाम तक ले जाने के लिए फीस में वृद्धि की गई है, जिससे हमें नहीं लगता है कि किसी भी छात्र-छात्रा को ज्यादा दिक्कत होगी. यह मेरा व्यक्तिगत फैसला नहीं है, वित्त समिति और एकेडमिक काउंसिल द्वारा यह फैसला लिया गया है.

आंदोलनकारी छात्रों ने कहा कि बीजेपी सरकार में 112 साल पुराने विश्वविद्यालय का अस्तित्व डगमगा गया है. अब यह भी रेलवे, एयरलाइंस और अन्य सरकारी संस्थानों की तरह जल्द ही शायद निजी हाथों में चला जायेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×