ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमानतुल्ला खान ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका, दिल्ली वक्फ बोर्ड मामला क्या?

Amanatullah Khan: ED ने अमानतुल्ला खान को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में अग्रिम जमानत याचिका दायर की. जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही है. ED ने खान को 19 फरवरी को पेश होने को कहा है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि उन्होंने कर्मचारियों की अवैध भर्ती के माध्यम से नकद में पैसे लिए और उन्होंने अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने के लिए राशि का निवेश किया.

ED के आरोप पत्र में अमानतुल्ला खान का नाम नहीं

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने अमानतुल्ला खान को 19 फरवरी को उसके सामने पेश होने के लिए भी बुलाया है. उसी दिन सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब उत्पाद शुल्क नीति मामले में पूछताछ के लिए पेश होना है.

ईडी ने इस मामले में नवंबर 2023 में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए अमानतुल्ला खान के तीन कथित सहयोगियों सहित पांच संस्थाओं के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज किया था. आरोप पत्र में खान को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया था.

हालांकि, आरोपपत्र में एजेंसी ने आरोप लगाया था कि संपत्तियां खान के इशारे पर खरीदी गईं.

यह भी पता चला है कि 36 करोड़ रुपये में से 8 करोड़ रुपये का लेनदेन सीधे अमानतुल्ला खान द्वारा नकद में किया गया था, जबकि शेष राशि का लेनदेन दाउद नासिर, जीशान हैदर, यामीन अली चौधरी, साकिब उल इस्लाम खान द्वारा किया गया था.

मामला क्या है?

अमानतुल्ला खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप 32 कर्मचारियों की अवैध भर्ती के जरिए बड़ी मात्रा में धन अर्जित करके उसका इस्तेमाल अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने में किया. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों के रेंट पर दिया था. दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ बयान जारी किया था. जिसके बाद खान के करीबियों पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापे मारे थे.

AAP के तीन नेता पहले से गिरफ्तार:

  • 31 मई 2022 को दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने गिरफ्तार किया था. आरोप था कि सत्येंद्र जैन ने कथित तौर पर दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई या खरीदी थीं. उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ रुपए का काला धन भी ट्रांसफर किया.

  • दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ED ने 10 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था. इसके पहले 26 फरवरी को CBI ने गिरफ्तार किया था. दोनों ही एजेंसियों ने दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सिसोदिया को आरोपी बनाया है.

  • AAP के एक और नेता संजय सिंह का भी नाम है. उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×