ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह की छात्रों से अपील-अफवाहों पर ध्यान न दें, CAA की स्टडी करें

गृह मंत्री अमित शाह ने छात्रों से CAA का अध्ययन करने की अपील की है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागिरकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर देश के कई स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन चल रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड में एक चुनावी रैली में छात्रों से अपील की है कि वो इस अधिनियम को पढ़ें, उसके बाद इसके खिलाफ प्रदर्शन करें. शाह ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और टीएमसी को भी कहा कि वो विरोध न करें, इससे किसी का भी भला नहीं होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नागरिकता एक्ट नागरिकता लेने नहीं नागरिकता देने वाला अधिनियम है. छात्रों से अनुरोध है कि आप इसका अध्ययन करें, उन्हें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और टीएमसी गुमराह कर रही है और देश में हिंसा का वातावरण पैदा कर रही है.
अमित शाह, गृहमंत्री

छात्र और युवा अफवाहों पर ध्यान न दें

झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर कहा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और टीएमसी छात्रों को गुमराह कर रही है. इससे किसी का भी भला नहीं होगा. छात्र और युवा वर्ग से अनुरोध है कि वह पहले एक्ट का अध्ययन कर लें. किसी भी अफवाहों में न पड़ें.

0

किसी की नागरिकता नहीं जाएगी

अमित शाह ने चुनाव रैली में साफ किया कि, नागरिकता अधिनियम में ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है, जिससे देश में किसी भी नागरिक की नागरिकता छीन ली जाएगी. यह अधिनियम केवल नागरिकता देने के लिए बनाया गया है न कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए बनाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×