केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 10 फरवरी को कहा कि दिसंबर 2019 में संसद द्वारा पारित संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को आगामी लोकसभा चुनावों से पहले अधिसूचित और अमल में लाया जाएगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक चैनल को दिए इंटरव्यू का क्लिप शेयर किया है. गृह मंत्री ने कहा है कि चुनाव से पहले CAA कानून का नोटिफिकेशन आ जाएगा.
गृह मंत्री ने कहा, "CAA देश का कानून है. चुनाव से पहले ही CAA को अमल में आना है. मैं साफ करना चाहता हूं ये CAA किसी की नागरिकता को छीनने का कानून नहीं है. इस देश के अल्पसंख्यकों और खासकर मुस्लिम भाइयों को भड़काया जा रहा है."
गृह मंत्री ने कहा कि CAA जैसे कानून कांग्रेस का वादा था. जब देश के बंटवारे के बाद लोग भारत आना चाहते थे तब कांग्रेस की सरकार ने कहा था कि हम आपको बुला लेंगे, लेकिन बाद में वे मुकर गए.
देश में किसी भी नागरिकता CAA छीन ही नहीं सकता क्योंकि कानून में ऐसे प्रावधान ही नहीं है.जो शरणार्थी आए बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हैं उन्हें नागरिकता देने का कानून है.इसमें किसी का विरोध नहीं होना चाहिए.अमित शाह, गृह मंत्री
पीएम मोदी की जाति के सवाल पर क्या बोले गृह मंत्री?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की एक नीति है, सार्वजनिक रूप से झूठ बोलते हैं और बार-बार झूठ बोलते हैं. जहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति की बात है, मुझे संदेह है कि कांग्रेस को गुट और जाति के बीच का अंतर पता होगा.
अमित शाह बोले,
"पीएम मोदी ने कहा कि वह ओबीसी हैं, OBC एक गुट है, जाति नहीं. शायद राहुल गांधी के शिक्षकों ने उन्हें यह नहीं बताया था. यह बेहद दुखद है कि प्रधानमंत्री की जाति पर सवाल पूछे जा रहे हैं. लेकिन लोकतंत्र है इसलिए हमें जवाब देना चाहिए."
एक देश एक चुनाव पर सरकार की क्या तैयारी?
एक देश एक चुनाव को लेकर अमित शाह बोले, "सरकार ने रिटायर न्यायाधीश, चुनाव आयोग और विधि आयोग और राजनीतिक पार्टियों से इस बारे में चर्चा कर रही है.मुझे लगता है मार्च की शुरूआत में एक देश एक चुनाव कमिटी की रिपोर्ट आ जानी चाहिए."
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह बोले कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा करने का कोई अधिकार नहीं है,आजादी के दौरान उनकी पार्टी देश को तोड़ चुकी है.
राम मंदिर पर क्या बोले अमित शाह?
गृह मंत्री ने कहा, "550-550 साल पूरा देश मानता था कि राम का मंदिर वहीं बनना चाहिए जहां उनका जन्म हुआ. पीएम मोदी ने देश की सामूहिक चेतना को जागृत करने का प्रयास किया. हमारे मन विजय का कोई भाव नहीं है, सबके मन में भक्ति है. पूरा देश गौरव कर रहा है. राम मंदिर पर कांग्रेस को भी गर्व करना चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)