ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेहुल चोकसी धोखेबाज है, जल्द भारत को सौंप देंगे- एंटीगुआ PM

एंटीगुआ के पीएम ने ये नहीं बताया कि कब होगा मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में देश से फरार आरोपी मेहुल चोकसी पर एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन का बयान आया है. एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने मेहुल चोकसी को धोखेबाज बताया है और कहा है कि भारतीय अधिकारी उसकी जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं. इसके अलावा एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मेहुल चोकसी की अपीलें खत्म हो जाएंगी उसको तुरंत भारत वापस भेजा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने कहा मेहुल को देश में रखने का कोई लाभ नहीं हो रहा है क्योंकि वो देश में कुछ भी योगदान नहीं दे रहा. इसके अलावा ये भी कहा कि भारत को अधिकार है कि वो एंटीगुआ जाकर पूछताछ कर सके.

‘‘मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि जैसे ही मेहुल की अपीलें खत्म हो जाएंगी उसको भारत वापस भेज दिया जाएगा. उसे भारत में प्रत्यर्पित किया जाएगा. बस कुछ वक्त की बात है. अगर मेहुल चोकसी सहयोग करने के लिए तैयार है तो, वो (भारत) पूछताछ करने के लिए आ सकते हैं. इसमें मेरी सरकार का कुछ लेना देना नहीं हैं. अगर मेरे अधिकारी भारत की तरफ से मिली किसी जानकारी के आधार पर मेहुल चोकसी को नागरिकता देते हैं तो इसके लिए भारत की सरकार को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी.’’
गैस्टन ब्राउन(प्रधानमंत्री, एंटीगुआ)

भारत के दबाव में एंटीगुआ ने की थी मेहुल की नागरिकता रद्द

एंटीगुआ के पीएम गैस्टन ब्राउन ने ये तो साफ नहीं किया है कितने वक्त में मेहुल चोकसी को भारत भेजा जाएगा. बता दें कि मेहुल चोकसी का मामला एंटीगुआ की कोर्ट में चल रहा है. हालांकि उनके बयानों से मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की संभावनाओं को बल मिलता है. बता दें कि हाल ही में गैस्टन ब्राउन ने मेहुल चोकसी की नागरिकता को रद्द करने का ऐलान भी किया था. ये कदम भारत के दवाब में उठाया था.

PNB के हजारों करोड़ लेकर फरार हैं मेहुल और नीरव मोदी

आपको बता दें कि मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी हैं और देश से फरार हो चुके हैं. गीतांजलि ग्रुप के मालिक मेहुल चोकसी ने गैरकानूनी तरीके से पैसा कमाकर हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी बना ली थी. पीएनबी बैंक से धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद ईडी ने चोकसी की 41 प्रॉपर्टी कुर्क की थी, जिनकी कीमत 1210 करोड़ रुपए है. इनमें चोकसी के 15 फ्लैट, 17 ऑफिस, एक मॉल, चार एकड़ का फार्म हाउस और इसके अलावा महाराष्ट्र में सैकड़ों एकड़ जमीन शामिल है.

2011 से 2018 के बीच हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिग (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई. नीरव मोदी का मामा मेहुल चोकसी गीतांजलि ग्रुप चलाता था. ग्रुप की तीन कंपनियों गीतांजलि जेम्स, गिली इंडिया और नक्षत्र के खिलाफ फ्रॉड केस दर्ज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×