ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपोलो की डॉक्टर का ट्वीट- 'हरियाणा ने ऑक्सीजन रोकी, कुछ कीजिए!'

कुछ समय बाद टैंकर को अंदर जाने की इजाजत दे दी गई

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना वायरस के आंकड़े बढ़ने के साथ ही मेडिकल ऑक्सीजन की डिमांड भी बढ़ गई है. कई राज्य लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि हरियाणा राजधानी की ऑक्सीजन की सप्लाई रोक रहा है. 22 अप्रैल को अपोलो अस्पताल समूह की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संगीता रेड्डी ने भी ट्वीट कर दावा किया कि पानीपत स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट पर एक टैंकर को हरियाणा पुलिस रोक रही है.

हालांकि, कुछ समय बाद डॉ रेड्डी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि टैंकर को अंदर जाने की इजाजत दे दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉ संगीता रेड्डी ने दोपहर 12:24 बजे ट्विटर पर लिखा, "मैं अभी ट्वीट ट्वीट कर रही हूं और IOCL में Air Liquide पानीपत प्लांट के गेट के बाहर के ऑक्सीजन टैंकर और उसे अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. हरियाणा पुलिस उसे रोक रही है और ऑक्सीजन को हरियाणा से बाहर नहीं जाने दे रही. इसमें तुरंत हस्तक्षेप की जरूरत है!"

करीब 13 मिनट बाद डॉ रेड्डी ने फिर ट्वीट करके जानकारी दी कि टैंकर को अंदर आने की इजाजत मिल गई है. उन्होंने लिखा, "ड्राइवर को अभी अंदर आने दिया गया और उम्मीद है कि ऑक्सीजन को जाने दिया जाएगा."

'मेरे पहले ट्वीट के संबंध में मैं फिर सरकार से अपील करूंगी कि ऑक्सीजन टैंकर को एम्बुलेंस की श्रेणी में रखा जाए और ग्रीन कॉरिडोर मूवमेंट सुनिश्चित किया जाए."
डॉ संगीता रेड्डी, अपोलो अस्पताल समूह की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर

ऑक्सीजन पर 'महाभारत'

दिल्ली सरकार एक बार फिर ऑक्सीजन की कमी के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारों को जिम्मेदार ठहरा रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'हरियाणा और यूपी की सरकारें इस तरह का व्यवहार क्यों कर रही हैं जैसे दिल्ली का इनसे झगड़ा है.'

"आज दिल्ली में चारों तरफ ऑक्सीजन के लिए त्राहिमाम इसलिए मचा हुआ है क्योंकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने ऑक्सीजन को लेकर जंगलराज मचा रखा है. वहां की सरकारें, अधिकारी, पुलिस वहां के ऑक्सीजन प्लांट से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन नहीं निकलने दे रहे हैं. केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप करे."
मनीष सिसोदिया, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर बात की है. केजरीवाल ने लिखा, "मैंने खट्टर जी से हरियाणा से दिल्ली आने वाले ऑक्सीजन ट्रकों के ट्रांसपोर्ट में मदद मांगी थी. उन्होंने पूरे समर्थन का आश्वासन दिया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×