ADVERTISEMENTREMOVE AD

Assam:पुलिस कस्टडी में आरोपी गो-तस्करों की गोली मारकर हत्या- उस रात क्या हुआ था?

UP पुलिस ने किया गिरफ्तार-असम पुलिस की कस्टडी में 'घात' लगाकर हत्या, 5 दिन पहले पकड़े गए थे 2 भाई,गो तस्करी का आरोप

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम के कोकराझार जिले में सोमवार, 18 अप्रैल को उन दो कथित गो-तस्करों (alleged cattle smugglers) की हत्या "चरमपंथियों द्वारा घात” लगाकर कर दी गयी जिनको उत्तर प्रदेश पुलिस ने 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. यह दावा है असम पुलिस (Assam Police) का. इस घटना में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए जबकि पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारे गए अकबर बंजारा और सलमान को मेरठ पुलिस ने 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. दोनों मेरठ के फलावदा इलाके के रहने वाले थे और दोनों पर ही मेरठ और कोकराझार में गो-तस्करी के आरोप में मामला दर्ज था. सूचना मिलने पर असम पुलिस का एक दल मेरठ आया और वारंट दिखाकर उन्हें अपनी कस्टडी में ले लिया.

असम पुलिस ने अकबर की गिरफ्तारी पर 2 लाख रूपये का इनाम रखा था. यूपी पुलिस ने 15 अप्रैल को ट्वीट कर जानकारी दी कि असम पुलिस ने मेरठ की पुलिस को इनाम की राशि दे दी है.

कोकराझार के एसपी प्रतीक विजयकुमार ने मंगलवार, 19 अप्रैल को कहा कि “पिछली रात कोकराझार जिले के गोसाइगांव एरिया में हुए गोलीबारी में दो गो-तस्कर मारे गए जबकि 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए. हमने मौके से AK सीरीज की एक राइफल और गोली बरामद की है. सर्च ऑपरेशन जारी है”

दोनों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 386 (जबरन वसूली), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति का वितरण), 120 बी (आपराधिक साजिश) के साथ-साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.

इसके अलावा दोनों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और गोहत्या रोकथाम अधिनियम के कठोर धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया था. उनको कोकराझार में उनके खिलाफ दर्ज पशु क्रूरता के मामले से जुड़े वारंट के आधार पर असम पुलिस के कस्टडी में दिया गया था.

पुलिस के अनुसार उस रात क्या हुआ था?

पुलिस का कहना है कि हमला रात के करीब 1.15 बजे हुआ जब तस्करों को जमदुआर इलाके में ले जाया जा रहा था. उन्हें संकोश नदी के किनारे तस्करी मार्गों की पहचान के लिए यह लाया गया था.

पुलिस के अनुसार जिस गाड़ी में दोनों मौजूद थे उनपर “जमदुआर के पास चरमपंथियों ने घात लगाकर हमला” कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी कूद कर गाड़ी के बाहर आ गए और पोजीशन ले ली ताकि जवाबी हमला किया जा सके. लेकिन दोनों गिरफ्तार आरोपी गाड़ी से बाहर नहीं आ पाए और उन्हें गोली लग गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने यह भी कहा कि कटे हुए पेड़ों से घटनास्थल पर रोड को ब्लॉक भी किया गया था. कवर लेने के बाद पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की. दोनों पक्षों के बीच लगभग 10-12 मिनट गोलीबारी हुई.

पुलिस के अनुसार “खतरा टलने के बाद पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायल आरोपियों को गाड़ी से निकाला और दूसरी गाड़ी से उन्हें इलाज के लिए सराईबिल प्राइमरी हेल्थ सेंटर भेजा गया”. पुलिस ने यह भी कहा कि दोनों को ऑन-ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

मौके से एक AK-47 राइफल, 2 मैगजीन, 35 राउंड जिन्दा कारतूस और 28 राउंड खाली खोखे बरामद किये गए. पुलिस ने कहा कि “जांच के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और असम के गोवंशो को मेघालय के रास्ते बांग्लादेश में तस्करी कर रहे थे”.

पुलिस के अनुसार, दोनों ने खुलासा किया कि बांग्लादेश में स्थित कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन,और साथ ही पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI), इस रैकेट में शामिल थे. इस व्यापार से प्राप्त धन का उपयोग भारत विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था.

पुलिस ने कहा कि कुछ पैसे का इस्तेमाल आतंकी फंडिंग के लिए किया जा रहा था और असम और मेघालय के चरमपंथी संगठनों को भी जा रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×