अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट आज कुछ ही देर में अपना फैसला सुनाने वाला है. हर किसी की निगाहें आज मोबाइल या फिर टीवी स्क्रीन पर टिकी हुई हैं. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई में सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की विशेष पीठ चार सूट पर फैसला 10.30 बजे सुनाएगी.
अगर आप भी अयोध्या मामले पर आने वाले फैसला को लाइव देखना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले को देख सकते हैं लाइव.
आप The Quint या Quint Hindi पर राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद से जुड़े लाइव अपडेट पढ़ सकते हैं. इसके अलावा आप अयोध्या मामले के फैसले से जुड़ी लाइव जानकारी Twitter या The Quint के You Tube और Facebook पर भी पढ़ सकते हैं.
अगर आप घर पर हैं, तो आप अपने टेलीविजन सेट पर अयोध्या विवाद पर फैसले को लाइव देख सकते हैं. फैसले को देखने के लिए आपको अपनी टीवी पर न्यूज चैनल लगाना होगा. अगर आप घर से बाहर हैं, तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लाइव देखने के लिए मोबाइल पर जियो टीवी ऐप डाउनलोड कर देख सकते हैं.
अयोध्या मामले विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. लोग इस मामले को लेकर अपना रिएक्शन लगातार सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. यही कारण है कि ट्विटर पर #Ayodhyaverdict #babrimasjid #अयोध्या जैसे हैशटैग टॉप ट्रेंड पर हैं. लोग सोशल मीडिया पर अपील कर रहे हैं कि फैसला किसी के भी पक्ष में आए लेकिन देश में अमन और शांति बनाए रखना जरूरी है.
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि किसी भी तरह की विवादित पोस्ट को शेयर न करें. लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकत करने वालों लोगों पर कार्यवाई होनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)