बिहार में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) को सुबह राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि जेडीयू को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी.
"श्रेय लेने की होड़ मची थी"
JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, "आज मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार को समाप्त करने के लिए भी कहा है."
हमारे पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा रही थीं. बिहार में जो काम हो रहा था उसमे अकेले श्रेय लेने की होड़ मची थी.नीतीश कुमार, अध्यक्ष, जेडीयू
बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर मुहर, 'INDIA' पर हमला
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि अभी पुराने दल साथ हुए हैं. नीतीश कुमार ने इंडिया ब्लॉक पर बड़ा आरोप लगाया और कहा, "सभी दलों को एक साथ लाने का काम हमने किया था लेकिन वहां सबकुछ बहुत धीरे चल रहा था, जिससे मन दुखी था."
वहीं, बिहार भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की रविवार को हुई बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुन लिया गया.
बैठक में उपस्थित प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने बैठक के बाद इसकी घोषणा की. तावड़े ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उप नेता के रूप में चुन लिया गया है.
सम्राट चौधरी और सिन्हा ने इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद और आभार जताया.
दोनों नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह डेढ़ वर्षों से बिहार जंगल राज की ओर बढ़ रहा था, उसे रोकना जरूरी था.
चौधरी ने कहा कि जेडीयू ने अपने नेता संजय झा को समर्थन का प्रस्ताव लेकर भेजा था और भाजपा ने उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. यहां से हमलोग सीएम आवास जायेंगे और समर्थन देंगे.
(इनपुट-IANS के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)