ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने राहुल गांधी से पूछा सवाल, बार-बार क्यों जाते हैं विदेश?

जीवीएल नरसिम्हा राव ने पूछा, “आखिर राहुल अपनी यात्राओं को इतना गोपनीय क्यों रखते हैं?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेशी दौरों पर सवाल उठाए हैं. राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दुनिया मेडिटेशन के लिए भारत आती है और राहुल गांधी इसके लिए विदेश जाते हैं. क्या वे भारत की छवि खराब करने के लिए गुप्त दौरे करते हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जीवीएल नरसिम्हा ने कहा, ‘राहुल गांधी 2014 से 16 बार विदेश गए, जिनमें नौ बार के विदेशी दौरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. राहुल गांधी जितना अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं गए, उससे ज्यादा विदेश गए, यही वजह है कि अमेठी की जनता ने उन्हें नकार दिया.’

जीवीएल नरसिम्हा राव ने पूछा, "आखिर राहुल अपनी यात्राओं को इतना गोपनीय क्यों रखते हैं? विदेश में गुप्त रूप से दौरे का मकसद क्या है. बीजेपी इसका जवाब मांगती है, उनकी यात्राओं का खर्च कौन उठा रहा है, उन्हें इसके बारे में जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए."

बीजेपी सांसद ने कहा, "नियमों के मुताबिक हर सांसद को विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक करनी होती है. कौन सांसद कहां जाता है, कब जाता है, इसकी जानकारी देनी जरूरी है. संसदीय मामलों के मंत्री ने जुलाई 2019 में सभी सांसदों को पत्र लिखकर उनकी विदेश यात्राओं का ब्यौरा मांगा है. राहुल को भी इसकी जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए. " सार्वजनिक जीवन में रहने वाले व्यक्ति को कुछ छिपाना नहीं चाहिए.

(इनपुट IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×