ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU ‘नारेबाजी’: कन्हैया कुमार और उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

इस मामले के आरोपियों में कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य सहित अन्य लोग शामिल हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुछ छात्रों के खिलाफ करीब 3 साल पुराने 'देशद्रोह' मामले में चार्जशीट दाखिल कर ली है. कन्हैया कुमार, अनिर्बाण और उमर खालिद समेत 7 अन्य छात्रों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार्जशीट दाखिल की है.

कहा जा रहा है कि नारेबाजी से जुड़े कुछ वीडियो CFSL लैब में सही पाए गए हैं. इससे पहले स्पेशल सेल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक और अभियोजन पक्ष से जरूरी मंजूरी ले ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

इस मामले के आरोपियों में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के अलावा 7 अन्य लोग शामिल हैं. कन्हैया, उमर और अनिर्बान को जेएनयू परिसर में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी पर लटकाए जाने के विरोध में कथित रूप से कार्यक्रम करने को लेकर 2016 में देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

उस समय उनकी गिरफ्तारी से बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. विपक्ष ने पुलिस पर केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी की शह पर काम करने का आरोप लगाया था. अमूल्य पटनायक ने बुधवार को बताया, ''जेएनयू के इस विवादस्पद कार्यक्रम से लोगों में नाराजगी फैली थी. आरोप लगे थे कि कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाए गए.''

चार्जशीट में 7 कश्मीरियों के भी नाम

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, चार्जशीट में 7 कश्मीरी नागरिकों के नाम भी शामिल हैं. ये नाम आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हूसैन, उमर गुल, रईस रसूल, बशरत अली और खालिद बशीर भट हैं.

जांच के मुताबिक, कहैन्या ने 9 फरवरी, 2016 की शाम प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया था. पुलिस ने पाया कि इस मामले में जेएनयू में किसी कार्यक्रम को करने की अनुमति लेने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं की गई थीं. इसके बाद कार्यक्रम करने वालों को रोका गया और उन्हें बताया गया कि उनके पास जरूरी अनुमति नहीं है. चार्जशीट में कहा गया है- ''इसके बाद कहैन्या आगे आए. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस की और फिर नारे लगाती हुई भीड़ का नेतृत्व किया.''

ये भी देखें: ‘विश्वविद्यालयों को राष्ट्रवादी बनने या बनाने की जरूरत नहीं’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन 10 के नाम भेजे कोर्ट

2016 के जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के केस में दिल्ली पुलिस ने शुरुआती 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर उनके नाम कोर्ट में भेज दिए हैं. इन 10 नामों में सबसे पहला नाम कन्हैया कुमार का है. उसके बाद सैयद उमर खालिद, अनिर्भन भट्टाचार्य, अकीब हुसैन, बशरत अली, मुजीब हुसैन गट्टू, उमैर गुल, मुनीब हुसैन गट्टू, रईस रासू, खालिद बशीर भट का नाम शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×