ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ः लाइव बुलेटिन में एंकर ने पढ़ी अपने ही पति की मौत की खबर

लाइव बुलेटिन के दौरान फोनो पर रिपोर्टर ने बताई खबर....और फिर...

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीवी के एंकर का काम होता है लोगों तक खबर को तुरंत पहुंचाना. फिर चाहे वो खबर उनके किसी परिजन की ही हो. कुछ ऐसा ही हुआ एक टीवी एंकर सुप्रीत कौर के साथ. उन्होंने दुनिया को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अपने ही पति की मौत की खबर बिना रुके लोगों तक पहुंचाई.

पहले आप देखिए वो क्लिप:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ के आईबीसी-24 नाम के एक क्षेत्रीय चैनल में काम करने वाली सुप्रीत कौर ने अपने आप को तबतक संभाल कर रखा, जबतक उन्होंने अपना काम खत्म नहीं कर लिया. वक्त था शनिवार की सुबह के न्यूज बुलेटिन का, जब ये खबर आई की महासामुंद डिस्ट्रिक के पितहारा में कार एक्सिडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई है.

रिपोर्टर ने जब मौके के हालात बताए तो कौर को आशंका हुई कि उस कार में उनके पति भी हो सकते हैं क्योंकि उस दिन उनको भी उसी रास्ते से वैसी ही कार में जाना था अपने चार दोस्तों के साथ. एहसास होते ही कौर समझ तो गईं लेकिन उन्होंने अपने आप को संभाले रखा. जैसे ही वो अपने स्टूडियो से बाहर निकलीं तो जोर-जोर से रोने लगीं.

कौर के दफ्तर वालों को हादसे की खबर पहले ही लग गई थी लेकिन किसी की भी उनको ये बात बताने की हिम्मत नहीं हुई. कौर 28 साल की हैं और उस चैनल के साथ वो पिछले 9 साल से काम कर रही हैं. उनके एक साथी के मुताबिक वह एक बेहद बहादुर महिला हैं और हमें उनके साथ काम करने पर गर्व है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×