छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने जवानों से भरी एक बस को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया, जिसमें अब तक 5 जवान शहीद हो चुके हैं. साथ ही करीब 10 जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. नारायणपुर इलाके में घात लगाकर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना की छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर निंदा की है.
सीएम बघेल ने की संवेदना व्यक्त
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि,
“नारायणपुर में नक्सलियों द्वारा जवानों से भरी बस को ब्लास्ट से उड़ाने की घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं. इस दुखद घटना में एक वाहन चालक सहित डीआरजी के 4 जवानों की शहादत बेहद दुखद है. मैं शहीद जवानों और वाहन चालक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.”
सीएम बघेल ने कहा कि, सुरक्षा बलों की लगातार की जा रही कार्रवाई से नक्सलियों के पैर उखड़ने लगे हैं. यह घटना नक्सलियों की हताशा का परिणाम है. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान और तेज होगा.
जानकारी के मुताबिक बस में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के करीब 24 जवान सवार थे. जब बस जंगल के कच्चे रास्ते से गुजर रही थी तो नक्सलियों ने मौका देखते हुए आईईडी ब्लास्ट कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पूरी फोर्स मौके पर पहुंची और घायल जवानों को हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया. फिलहाल नक्सलियों का पता लगाने की कोशिश हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)