कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार से दो दिन के दुबई दौरे पर थे. राहुल गांधी ने दुबई में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. वो शुक्रवार शाम दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लोगों से मिले. जिसमें भारतीय प्रवासी शामिल थे. इसके बाद उन्होंने शनिवार शाम यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए.
इससे पहले शुक्रवार को लेबर कॉलोनी में कांग्रेस अध्यक्ष ने इंडियन वर्कर्स की सभा को संबोधित किया. वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के साथ उन्होंने सुबह बिजनेस लीडर्स के साथ भी मुलाकात की, जिसे एजुकेशन बिजनेसमैन सनी वर्के ने होस्ट किया था.
कांग्रेस पूरी क्षमता के साथ उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी: राहुल गांधी
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ‘पूरी क्षमता' के साथ राज्य में चुनाव लड़ेगी और अपनी विचारधारा पर अडिग रहेगी.
राहुल गांधी ने कहा कि उनके मन में इन दोनों दलों के नेताओं के प्रति ‘बड़ा सम्मान' है और ‘वे जो भी चाहें, उन्हें वह करने का हक है.' उन्होंने कहा,
‘‘बीएसपी और एसपी को गठबंधन करने का पूरा हक है. मैं सोचता हूं कि कांग्रेस पार्टी के पास उत्तर प्रदेश के लोगों को पेशकश करने के लिए काफी कुछ है, इसलिए हम कांग्रेस पार्टी के तौर पर यथासंभव प्रयास करेंगे. हम अपनी विचारधारा के प्रसार के लिए पूरी क्षमता के साथ लड़ेंगे. बीएसपी और एसपी ने राजनीतिक निर्णय लिया है. अब यह हम पर निर्भर करता है कि हम कैसे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करते हैं. हम पूरी क्षमता के साथ लड़ेंगे.’’
कभी एक दूसरे की कट्टर विरोधी रही समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में आपस में गठबंधन करने की शनिवार को घोषणा की. उन्होंने कांग्रेस को गठबंधन से दूर रखा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी-
- एसपी और बीएसपी को गठबंधन करने का पूरा अधिकार
- यह गठबंधन हमारे लिए झटका नहीं है
- हम यूपी के लोगों को चौंका सकते हैं
- मेरे दिल में मायावती, मुलायम सिंह और अखिलेश के लिए सम्मान है
- पीएम मोदी में अपने बचाव की हिम्मत भी नहीं, अभी तक नहीं मिले मेरे सवालों के जवाब
- राफेल पर बंधक बन चुके हैं पीएम मोदी
- पाकिस्तान से शांतिपूर्ण चर्चा के पक्ष में, लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं
- लगातार दो बार सीबीआई चीफ को हटाया गया, इससे साफ है कि बीजेपी संस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है
- सीबीआई चीफ राफेल मामले की जांच करने वाले थे
- बीजेपी बहुत आक्रामक, असहिष्णु हो रही है और हमारे संस्थानों को नष्ट कर रही है
- जिस सीबीआई चीफ को हटाया गया उससे डरते थे पीएम मोदी
व्यापारियों से मुलाकात में की एशिया के भविष्य पर चर्चा
राहुल गांधी ने शनिवार को अबु धाबी में भारतीय बिजनेमैन और प्रोफेशनल ग्रुप के लोगों से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने ग्लोबल इकनॉमी में एशिया के भविष्य पर चर्चा की.
शेख नाहयान बिन मुबारक को बताया भारत का सच्चा दोस्त
उन्होंने यूएई के कल्चर, यूथ और सोशल डेवलपमेंट के मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान से भी मुलाकात की. उन्हें भारत का सच्चा दोस्त बताते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि भविष्य में वो उनके साथ दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए काम करने को लेकर उत्साहित हैं.