3 मई को देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 34,13,642 लाख के पार जा चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान देभर में 3,68,147 से ज्यादा से लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सिर्फ एक दिन में कोरोना से 3,417 लोगों की मौत हुई है, इससे पहले 2 मई को 24 घंटे में 3.92 लाख से अधिक कोरोना रोगी पाए गए थे.
नए कोरोना केस- 3,68,147
नई मौतें- 3,417
कुल रिकवरी- 16,29,3003
कुल मौतें- 2,18,959
एक्टिव केस- 34,13,642
कुल वैक्सीनेशन- 15,71,98,207
लगातार 10 से ज्यादा दिन हो चुके हैं जब देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 1 मई को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था. इसके बाद 2 मई को 3.92 लाख मामले सामने आए हैं जो कि 4 लाख से कुछ कम हैं.
2 मई- 3,92,488 नए केस- 3689 मौतें
1 मई- 4,01,993 नए केस- 3523 मौतें
30 अप्रैल-3,86,452 नए केस- 3498 मौतें
29 अप्रैल- 3,79,257 नए केस- 3645 मौतें
28 अप्रैल- 3. 60 नए केस- 3293 मौतें
27 अप्रैल- 3.23 नए केस -2,771 मौतें
26 अप्रैल - 3.52 नए केस- 2813 मौतें
25 अप्रैल - 3.49 नए केस- 2767 मौतें
24 अप्रैल - 3.46 नए केस- 2624 मौतें
23 अप्रैल - 3.32 नए केस- 2263 मौतें
एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में 56,647 नए कोरोना वायरस केस मिले हैं, वहीं 51,356 लोग कोरोना से रिकवर हो गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 669 लोगों ने जान गंवाई है. राज्य में अब 6,68,353 एक्टिव केस हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)