दिल्ली में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. रोजाना कई हजार केस बढ़ रहे हैं, जिसके चलते अब महाराष्ट्र के बाद दिल्ली ने भी एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 1379 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 48 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अब दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 100823 तक पहुंच चुका है. वहीं अब तक राजधानी में कुल 3115 लोगों की मौत हो चुकी है.
केजरीवाल बोले- ‘दिल्ली में सब ठीक है’
दिल्ली में बढ़ते मामलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चिंता करने की बात नहीं है. उन्होंने बताया कि लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन ठीक भी जल्दी हो रहे हैं. जून के महीने में 100 लोगों के टेस्ट होते थे तो उसमें 35 केस सामने आते थे, लेकिन अब 100 टेस्ट में से सिर्फ 11 मरीज पॉजिटिव आते हैं. इस तरह से इसमें सुधार हुआ है.
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में रोजाना 20 से 24 हजार के बीच टेस्ट हो रहे हैं. इस वक्त दिल्ली में 15 हजार बेड हैं, जबकि 5100 मरीज भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि मरीजों की संख्या भी लगातार कम होती जा रही है.
सीएम ने बताया कि मौत के मामले में भी सुधार देखा गया है. पहले के मुकाबले आधी मौतें हो रही हैं. साथ ही उन्होंने प्लाज्मा थेरेपी को लेकर कहा कि दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाया गया है. इससे लोगों को कोरोना में मदद मिलती है. मौत पर नियंत्रण कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)