ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: IIT बॉम्बे ने बनाया पोर्टेबल यूवी सैन‍िटाइजर और मास्क 

IIT बॉम्बे के शोधकर्ताओं ने एक पोर्टेबल अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजर विकसित किया 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सैनिटाइजर की मांग भी सबसे ज्यादा बढ़ी है. IIT बॉम्बे ने ने एक पोर्टेबल अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजर बनाया है. इस सैनिटाइजर को आप पर्स या जेब में आसानी रख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस छोटे पोर्टेबल सैनिटाइजर की मदद से आप आसानी से अपने हाथों को कहीं भी डिसइन्फेक्ट कर सकते हैं. इस अल्ट्रा वायलेट सैनिटाइजर को आईआईटी बॉम्बे के अंबरीश कुंवर, प्रो कुमारसन और प्रो पुरबा जोशी ने तैयार किया है.

ये प्रोटोटाइप स्टेनलेस स्टील और एल्यूमीनियम जाल का उपयोग करके बनाया गया और फिर इसका परीक्षण किया गया था. उनके पास अभी 2 प्रोटोटाइप हैं और इसे जितना संभव हो उतने ज्यादा स्केल में बना सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT बॉम्बे के डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट मिलिंद आत्रे ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बाजार में मिलने वाले सैनिटाइजर जेल से पेपर, फाइल, नोट और मोबाइल फोन्स को डिसइन्फेक्ट नहीं किया जा सकता है. इनके जरिए भी कोरोना वायरस फैलने का खतरा रहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉटन मास्क भी हैं बनाए

IIT बॉम्बे ने कॉटन मास्क बनाए हैं. जिन्हें IIT बॉम्बे की सिक्योरिटी में लगे लोग व अन्य स्टाफ इस्तेमाल कर रहे है. आने वाले दिनों में इंस्टीट्यूट ऐसे 1000 से ज्यादा मास्क बनाने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन के ऐलान के बाद सैनिटाइजर की मांग ज्यादा बढ़ी है. सरकार ने सैनिटाइजर और मास्क के दाम भी तय किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी की चीनी मिलें भी बना रही हैंड सैनिटाइजर

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी चीनी मिलों को हैंड सैनिटाइजर बनाने की अनुमति मिली है. पूरे भारत में फैल रहे कोरोना वायरस के चलते इसकी कमी पड़ गई है. राज्य सरकार ने प्रदेश की 119 चीनी मिलों में से 29 को ‘अल्कोहल-बेस’ सैनिटाइजर बनाने की अनुमति दी है.

जिन मिलों को अनुमति मिली है, उनमें से पांच बिजनौर जिले की हैं. इस पहल से चीनी उद्योगों के राजस्व को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. गन्ने के रस से चीनी निकाले जाने के बाद, गुड़ से शराब का उत्पादन किया जाता है. इसलिए, इन मिलों में सैनिटाइजर का उत्पादन करने के लिए कच्चा माल होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×