ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित टॉप 10 देशों में शामिल

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत एक दिन में लगभग सात हजार नए मामलों के साथ कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित शीर्ष 10 देशों में शामिल हो गया है. ईरान को पीछे छोड़ते हुए सोमवार तक देश में महामारी से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या एक लाख 38 हजार 845 दर्ज की गई.

ताजा आंकड़ों के हिसाब से देश में 24 घंटों में COVID-19 के 6977 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में COVID-19 के 77103 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 138845 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं टॉप 10 कोरोना प्रभावित देश

  1. अमेरिका-1,643,499 केस
  2. ब्राजील-363,211 केस
  3. रूस- 353,427 केस
  4. ब्रिटेन-260,916 केस
  5. स्पेन-235,772 केस
  6. ईटली-229,858 केस
  7. फ्रांस-182,702 केस
  8. जर्मनी-180,338 केस
  9. तुर्की-156,827 केस
  10. भारत-139,237 केस

अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी और तुर्की कोविड-19 संक्रमण के मामलों को लेकर भारत से आगे के नौ देश हैं. ईरान में अब तक कुल 1 लाख 35 हजार 701 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 6 हजार 977 नए मामले सामने आए है. वहीं, इसी अवधि में अन्य 154 मौतें दर्ज होने के बाद महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 हजार के पार हो गया है.

देश में रविवार को 3 हजार 280 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद से भारत में रिकवरी रेट 41.57 प्रतिशत है. 50 हजार से अधिक मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां सर्वाधिक 50 हजार 231 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1 हजार 635 लोगों की मौत हुई है, जबकि उपचार के बाद 14 हजार 600 लोग स्वस्थ हुए हैं.

किस राज्य की क्या है स्थिति

तमिलनाडु में 16 हजार 277, गुजरात में 14 हजार 56 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कम से कम 13 हजार 418 संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

मौत के सर्वाधिक मामले वाले राज्यों में गुजरात (858), मध्य प्रदेश (290), पश्चिम बंगाल (272) और दिल्ली (261) शामिल हैं.

कोरोनावायरस संक्रमण के छह हजार से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में राजस्थान (7,028), उत्तर प्रदेश (6268), मध्य प्रदेश (6,665) शामिल हैं.

वहीं, आंध्र प्रदेश (2,823), बिहार (2,587), हरियाणा (1,184), जम्मू एवं कश्मीर (1,621), ओडिशा (1,336), पंजाब (2,606) और तेलंगाना (1,854) जैस राज्य व केंद शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×