ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi: अलीपुर में गोदाम की दीवार गिरी, 5 लोगों की मौत- 9 घायल

Alipur wall collapse: घायलों में से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं- दिल्ली पुलिस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के अलीपुर में एक गोदाम की दीवार गिरने (Alipur wall collapse) से 5 लोगों की मौत हो गई है और कम-से-कम 9 लोग घायल हुए हैं. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि इनमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और घटनास्थल से मलबा हटाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि बचाव अभियान में मदद के लिए दमकल की कुल 4 गाड़ियां घटना स्थल पर भेजी गईं हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह गोदाम 5 हजार स्कॉयर फीट का है, जिसके दीवार गिरी है.

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि उन्हें नरेला इलाके में चौहान धर्मकांता के पास बकोली गांव में दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर घटना की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया.

स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल के चारों ओर घेराबंदी कर दी ताकि लोगों को वहां जाने से रोका जा सके. मलबे के नीचे फंसे किसी भी व्यक्ति को बचाने के लिए गहन बचाव अभियान जारी था. इस बीच, दो जेसीबी क्रेनें गिरी हुई दीवार का मलबा हटाने के लिए लगाई गई थीं.

अलीपुर हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुःख

पीएम मोदी ने दिल्ली के अलीपुर में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुःख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार पीएम मोदी ने कहा है कि

"दिल्ली के अलीपुर में हुए हादसे से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं."
पीएम मोदी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×