कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत के स्वास्थ्य सिस्टम को हिलाकर रख दिया है. ऑक्सीजन, बेड, दवाओं, इंजेक्शन की कमी के बाद अब जान गंवाने वालों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां की भी कमी पड़ने लगी है. ऐसा देश की राजधानी दिल्ली में हो रहा है. उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेटर लिखा और वन विभाग को निर्देश देने के लिए कहा कि वो श्मशान स्थलों पर जलाने वाली लकड़ी की सप्लाई करें.
पिछले 3 दिनों से लगातार दिल्ली में 1000 के ऊपर मौतें हो रही हैं. और ये सिर्फ आधिकारिक आंकड़ा हैं. मौतें आधिकारिक आंकड़ों से काफी ज्यादा तादाद में हो रही हैं इस पर कई सारी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं.
उत्तरी दिल्ली का नगर निगम दिल्ली के सबसे बड़े श्मशान स्थन निगमबोध घाट का कामकाज देखता है. निगमबोध घाट कश्मीरी गेट के पास मौजूद है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक श्मशान स्थल में काम करने वाले लोगों की कमी, खाली जगह की कमी और लकड़ियों की कमी के चलते शव लेकर आ रहे लोगों को बहुत ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है.
आखिरी वक्त में भी लंबा इंतजार
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक 27 अप्रैल को दिल्ली से लगे गाजीपुर इलाके में स्थित श्मशान स्थल के बाहर मृत कोविड मरीज के परिवारजन कागजी कार्रवाई के लिए इंतजार करते हुए मिले. परिवारजनों को लंबे वक्त तक श्मशाम घाट के बाहर इंतजार करना पड़ रहा है.
'दूसरे दिन तक इंतजार करना पड़ा'
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले युवा कारोबारी अमन अरोरा ने अपने पिता को 26 अप्रैल की शाम को खो दिया.
जब मेरे पिता को असहज महसूस हुआ तो हम उन्हें लेकर कई सारे प्राइवेट हॉस्पिटल गए. किसी भी कर्मचारी ने उन्हें छुआ तक नहीं. उनका कहना था कि कोविड नेगेटिव रिपोर्ट होना चाहिए. लेकिन कुछ देर में मेरे पिता का निधन हो गया.अमन अरोरा, निवासी, पश्चिमी दिल्ली
इसके बाद अमन दिल्ली के सुभाष नगर श्मशान स्थल में अंतिम संस्कार के लिए पता करने गए तो उन्हें दूसर दिन सुबह तक इंतजार करने के लिए कहा गया. इसके बाद अमन ने एक शव को रखने वाले फ्रिज का इंतजाम किया और दूसरे दिन का इंतजार किया. दूसरे दिन जब अमन श्मशान स्थल पहुंचे तब भी उन्हें इंतजार करना पड़ा.
जाना पड़ा दूसरे श्मशान स्थल
40 साल के मनमीत सिंह ने अपने पिता को खो दिया. वो भी अपने पिता का शव लेकर सुभाष नगर श्मशान स्थल पहुंचे. लेकिन वहां के स्टाफ ने मनमीत को बताया कि शवदाह करने की सभी जगह भरी हुई हैं और सीएनजी चेंबर में भी जगह नहीं है. इसके बाद मनमीत पश्चिम विहार के श्मशान घाट के लिए निकल पड़े और MCD इंस्पेक्टर की मदद से उन्हें अंतिम संस्कार के लिए जगह मिल गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)