दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत पर शोक जताते हुए कहा है कि, हेड कांस्टेबल रतन लाल के बलिदान पर गर्व है. इस मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा कि,
हेड कांस्टेबल रतन लाल ने देश के लिए बलिदान दिया है. हमें उनके बलिदान पर गर्व है. हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में अब तक एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 9 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी इस पर शोक व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि,
पुलिस हेड कोंस्टेबल की मौत बेहद दुःखदायी है. वो भी हम सब में से एक थे. कृपया हिंसा त्याग दीजिए. इस से किसी का फायदा नहीं. शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा.
दिल्ली में 24 फरवरी को भड़की हिंसा
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी को मौजपुर-जाफराबाद समेत कई जगह हिंसा भड़क गई, जिसमें दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल समेत 7 लोगों की मौत हो गई.
शाह ने अपने मंत्रालय की ओर से सभी जरूरी कदम उठाने और शांति स्थापित करने के लिए आवश्यक सुरक्षाबलों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सभी पार्टियों को दिल्ली में शांति स्थापित करने में सहयोग करने के लिए कहा गया है.
पूरी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक महीने के लिए 144 धारा लगाई गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिंसा की समीक्षा के लिए गृहमंत्री अमित शाह और एलजी अनिल बैजल से मुलाकात की. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किशन रेड्डी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)