ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालेधन के खिलाफ देशभर में छापेमारी, 16 राज्यों में एक साथ ऑपरेशन

एक पते पर 700 फर्जी कंपनियों के चलने का भी खुलासा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्लैकमनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है. ईडी देशभर की 300 फर्जी कंपनियों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. इन कंपनियों पर नोटबंदी के दौरान संदिग्ध और अवैध लेनदेन में लिप्त होने का संदेह है.

एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा- "मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता समेत विभिन्न शहरों में कई बड़े व्यापारिक घरानों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईडी के छापे में मुंबई का एक शख्स पकड़ा गया है जिसके पते पर 20 नकली निदेशकों वाली 700 फर्जी कंपनियां चल रही थी. इन कंपनियों पर छगन भुजबल के 46.7 करोड़ रुपयों को भी सफेद करने का आरोप है.

खबरों के मुताबिक 16 राज्यों के 100 ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है. बता दें कि ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा के अवैध लेनदेन के मामलों की जांच के लिए पीएमएलए और एफईएमए के तहत की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×