रमजान का पाक महीना खत्म हो चुका है और आज मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है.
देशभर में लोग धूम धाम से ईद का त्योहार मना रहे हैं. इस खास त्योहार पर लोग नए कपड़े पहनते हैं, अच्छे अच्छे पकवान बनाते हैं, खुद भी खाते हैं दोस्तों को भी खिलाते हैं. एक-दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद भी देते हैं.
किंग खान शाहरुख ने ईद पर फैंस के साथ बनाई वीडियो
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में वो ईद के मौके पर उनके घर के बाहर जमा हुए फैंस का अभिवादन कर रहे हैं. शाहरुख के घर मन्नत के बाहर हजारों फैंस जमा हैं.
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी ईद की बधाई
पीएम मोदी ने ट्विटर पर बधाई संदेश में लिखा, ‘‘ईद का त्योहार हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति के भाव में बढ़ोतरी हो. सबके जीवन में खुशियां आए.’’
पुंछ में सेना ने नागरिकों के साथ मनाई ईद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना ने नागरिकों के साथ ईद मनाई.
दिल्ली में नमाज पढ़ कर लौटते लोगों पर चढ़ी बेकाबू कार
दिल्ली के जगतपुरी इलाके में कुछ लोग नमाज पढ़ कर घर लौट रहे थे. तभी एक बेकाबू होंडा सिटी कार तेज रफ्तार में आई और लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई. इस घटना में 17 लोगों के घायल हुए हैं और कोई हताहत नहीं हुआ है. कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
इस हादसे के बाद मुसलमानों की भीड़ ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया और पथराव भी किया. इस पथराव में आने जाने वाले आम लोगों को चोटें आई और एक डीटीसी बस भी क्षतिग्रस्त हो गई.