ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशभर में सोमवार को मनाई जाएगी ईद, शाही इमाम ने किया ऐलान

जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने किया ऐलान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर मे ईद के त्योहार को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी और फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम ने कहा है कि ईद उल फितर सोमवार को मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि देशभर में कहीं से भी चांद दिखने की जानकारी नहीं मिली है. देशभर के मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

शाही इमाम ने ईद उल फितर के दिन का ऐलान करने के साथ-साथ लोगों से अपील भी की है. उन्होंने कहा है कि लोग इस दिन को आराम से और बेहद सादगी के साथ घर पर ही रहकर मनाएं. इमाम ने कहा कि घर पर नमाज भी अदा करें. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न करें.

बता दें कि रमजान का पवित्र महीना लॉकडाउन के बीच 24 अप्रैल से शुरू हुआ था. रमजान के महीने में लोग 30 दिनों तक रोजे रखते हैं. इस एक महीने, रोजे के दौरान सभी तय वक्त पर सुबह सहरी और शाम को इफ्तार करते हैं. रोजे में सहरी और इफ्तार दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. सुबह सूरज निकलने से पहले सहरी का समय होता है. इस दौरान लोग खाते-पीते हैं. इसके बाद सुबह फज्र की अजान के साथ रोजा शुरू होता है और सूरज ढलने के बाद मगरिब की अजान होने पर रोजा खोला जाता है. इस महीने की 22 तारीख को आखिरी जुमा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×