ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: उरी में सेना-आतंकियों में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

सुरक्षाबल को एलओसी के पास आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है. सुरक्षाबल को एलओसी के पास आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिलहाल सेना का ऑपरेशन जारी है और पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है. इलाके में 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

वहीं सोपोर में एसबीआई के ब्रांच के सामने ग्रेनेड अटैक की खबर है. इस हमले में 3 लोग घायल हो गए हैं.

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित बालकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारत की चौकियों को निशाना बनाया, जिसमें दो सैनिक घायल हो गए.

सेना ने बताया कि सीमा की निगरानी कर रहे सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच करीब 30 मिनट तक गोलीबारी हुई. पाकिस्तानी सैनिकों ने तड़के करीब तीन बजे बालकोट सेक्टर के भीमबेर में एलओसी से सटी चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×