क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (25 मार्च) भी!
फारुख शेख
बॉलीवुड एक्टर फारुख शेख का आज 70वां जन्मदिन है. 1970 और 1980 के दशक के दौरान फारुख बॉलीवुड में काफी मशहूर थे. 'शतरंज के खिलाड़ी', 'उमराव जान', 'किसी से न कहना', 'लाखों की बात', 'बीवी हो तो ऐसी', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी कई फिल्मों में फारुख ने अभिनय किया है. फिल्म 'लाहौर' में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला है.
फारुख शेख का जन्म आज ही के दिन साल 1948 को मुंबई में हुआ था. साल 1974 में फिल्म 'गर्म हवा' से इन्होंने बॉलीवुड जगत में कदम रखा था. इसके बाद साल 2013 तक करीब 50 फिल्मों और कुछ टीवी सीरियल में काम किया. 27 दिसंबर 2013 के तड़के दुबई में दिल का दौरा पड़ने से उनका स्वर्गवास हो गया.
आशीष कपूर
पूर्व क्रिकेटर आशीष कपूर का आज 47वां जन्मदिन है. साल 1994 से 2000 तक भारतीय क्रिकेट टीम में रहकर आशीष ने चार टेस्ट और 17 वनडे मैच खेले हैं. गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 17 वनडे मैच में 900 गेंदों में विरोधी टीम को सिर्फ 612 रन बनाने दिए. साथ ही 8 विकेट भी लिए.
आशीष कपूर का जन्म आज ही के दिन साल 1971 को चेन्नई में हुआ था. फर्स्ट क्लास (तमिलनाडु) मैच में आशीष का अच्छा रिकॉर्ड है. कुल 128 फर्स्ट क्लास मैच में इन्होंने 26220 गेंदों पर 398 विकेट लेते हुए 12709 रन दिए. वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन मैचों में 3449 रन बनाए भी, जिसमें सर्वाधिक स्कोर 181 रन का है.
अशोक डिंडा
क्रिकेटर अशोक डिंडा का आज 34वां जन्मदिन है. अशोक आमतौर पर दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं. इन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. बंगाल के लिए साल 2005 से 2017 तक 106 फर्स्ट क्लास मैच खेलें. इसमें 21233 गेंदों पर 388 विकेट लेते हुए 11016 रन दिए.
अशोक डिंडा का जन्म आज ही के दिन साल 1984 को कोलकाता में हुआ था. साल 2009 में इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होकर श्री लंका के खिलाफ पहला मैच खेलकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की. साल 2009 से 2013 तक अशोक ने भारत के लिए 13 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं.
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)