ADVERTISEMENT

9 फरवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

Published
भारत
2 min read
9 फरवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (9 फरवरी) भी!

ADVERTISEMENT

राहुल रॉय

90 के दशक में बॉलीवुड में राहुल रॉय लवर बॉय के तौर पर जाने जाते थे.
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय का आज 50वां जन्मदिन है. 90 के दशक में बॉलीवुड में राहुल रॉय लवर बॉय के तौर पर जाने जाते थे. साल 1990 में महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई थी. लोगों ने उनकी और एक्ट्रेस अनु अग्रवाल की जोड़ी को काफी पसंद किया था.

राहुल रॉय का जन्म आज ही के दिन साल 1968 में हुआ था. 'आशिकी' के अलावा उन्होंने 'प्यार का साया', 'जुनून', 'दिलवाले कभी न हारे', 'पहला नशा', 'अचानक', 'फिर कभी', 'नसीब' जैसी करीब 25 फिल्मों में काम किया है. राहुल रॉय रियलिटी शो 'बिग बॉस' के पहले सीजन के विजेता भी हैं.

ADVERTISEMENT

अमृता सिंह

अमृता ने साल 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस अमृता सिंह का आज 60वां जन्मदिन है. अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर जादू चलाने वाली अमृता ने साल 1983 में फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनके साथ फिल्म में एक्टर सनी देओल भी थे. दोनों की ये पहली फिल्म थी.

अमृता सिंह का जन्म आज ही के दिन साल 1958 में हुआ था. साल 1991 में उन्होंने अपने से 12 साल छोटे एक्टर सैफ अली खान के साथ शादी के बंधन में बंध गई. लेकिन 13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. अमृता ने 'साहेब', 'नाम', 'चमेली की शादी', 'कर्मदाता', 'मुलजिम', 'कब्जा', 'जादूगर' जैसी करीब 50 फिल्मों में काम किया है.

ADVERTISEMENT

उदिता गोस्वामी

उदिता फिल्मों में अपने किरदार से ज्यादा अपनी बोल्ड इमेज के चलते खूब सुर्खियों में रही.
(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी का आज 34वां जन्मदिन है. उदिता ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म 'पाप' से की थी. इस फिल्म में उदिता के साथ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जॉन अब्राहम नजर आए थे. उदिता फिल्मों में अपने किरदार से ज्यादा अपनी बोल्ड इमेज के चलते खूब सुर्खियों में रहीं.

उदिता गोस्वामी का जन्म आज ही के दिन साल 1984 को देहरादून में हुआ था. फिल्मों में आने से पहले उदिता विज्ञापन में काम करती थी. साल 2005 में उदिता इमरान हाशमी के अपोजिट फिल्म 'जहर' और 2006 में 'अक्सर' में नजर आई. 2013 में उन्होंने फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी से शादी कर ली. उसके बाद उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई.

ADVERTISEMENT

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×