ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोना की पांचवीं लहर, आ सकते हैं आज 10 हजार केस: सत्येंद्र जैन

दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले 464 तक पहुंच गए हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने का है कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है. ऐसा लगता है कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 82 मामलों का पता चलने के साथ, दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले 464 तक पहुंच गए हैं. ओमिक्रॉन संक्रमण के दूसरे सबसे अधिक मामले हैं. हालांकि इनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दिल्ली के बाद केरल में 185 ओमिक्रॉन मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण अब तक 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है.

खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोविड पॉजिटिव हो गए हैं, फिलहाल वो अपने घर पर भी आइसोलेशन में हैं.

बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोविड वेरिएंट ओमिक्रॉन के 243 नए मामलों का पता चलने के साथ, बुधवार को भारत का ओमिक्रॉन आंकड़ा बढ़कर 2,135 हो गया. इनमें से 828 लोग अब तक नए स्ट्रेन से उबर चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×