ADVERTISEMENTREMOVE AD

सावन का पहला सोमवार आज, सीएम योगी ने गोरखपुर में की पूजा

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार के  दिन खास पूजा की गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज सावन का पहला सोमवार है, सुबह से ही लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे है. कोरोना वायरस के डर के बीच मंदिरोंं में पहले की अपेक्षा लोग कम ही दिख रहे हैं. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव की पूजा करते नजर आए. सीएम ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार के  दिन खास पूजा की गई. हालांकि मंदिर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए. पुजारी भी चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए. सावन के पहले सोमवार को भस्म आरती की गई.

दिल्ली के चांदनी चौक में भी लोग मंदिर में पूजा करते नजर आए.

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्त पूजा के लिए पहुंचे.

मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही पूजा करते दिखे.

सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया.

सावन में इस बार 4 नहीं 5 सोमवार हैं


सावन के महीने में इस बार 5 सोमवार पड़ रहे हैं. पहला 6 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई, तीसरा, 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई और पांचवा सोमवार 3 अगस्त को पड़ रहा है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×