ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी धर्मों के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून समान हो -गिरिराज सिंह

Giriraj Singh ने कहा बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में बन रही है बाधक

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व जनसंख्या दिवस पर देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर एक बार फिर से बहस शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने देश में जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किए जाने की जरूरत बताई है. सिंह ने कहा है कि सभी धर्मों के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून समान होना चाहिए. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा है कि देश के विकास में जनसंख्या बाधक बन रही है और सामाजिक समरसता भी खत्म हो रही है. देश का माहौल बिगड़ रहा है, इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी हो जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बिना नाम लिए अल्पसंख्यक समुदाय पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार से अपील की है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून सभी धर्मों पर समान रूप से लागू हो और इस मुद्दे को राजनीति और धर्म के चश्मे से ना देखें. ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि समय की मांग है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक कड़ा कानून बने, जो पूरे देश में और सभी धर्म के लोगों पर लागू हो

उन्होंने आगे कहा कि पिछले तीन दशकों में भारत आर्थिक प्रगति की रफ्तार में चीन से पिछड़ गया, लेकिन जनसंख्या वृद्धि में अपने पड़ोसी देश से आगे निकल गया.

गिरिराज सिंह ने कहा है कि हमारे पास सीमित संसाधन हैं. हमारी आबादी सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही है.

चीन की जनसंख्या ज्यादा फिर भी अच्छा कर रहा है - तेजस्वी यादव

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर किए गए सवाल के जवाब में RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश होने के बावजूद, चीन शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं, अर्थव्यवस्था, जीडीपी, रोजगार, विकास, सुरक्षा और औद्योगीकरण के मामले में भारत से बहुत आगे है. अगर बढ़ती जनसंख्या विकास के लिए खतरा है तो चीन हर क्षेत्र में इतना अच्छा क्यों कर रहा है ?. क्या इस पर बहस नहीं होनी चाहिए ?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×