सरकार ने त्योहारी मौसम में आम लोगों तक कम कीमत पर दालों को पहुंचाने के लिए डाक सेवा का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है. इसके अलावा स्टॉक से ज्यादा मात्रा में चना उपलब्ध करने का फैसला भी लिया है.
यह फैसला शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित वस्तुओं की कीमतों पर अंतर मंत्रालय समिति ने लिया है.
बैठक में कीमतों की समीक्षा
समिति ने आवश्यक वस्तुओं मुख्यत: दालों की उपलब्धता और कीमतों की समीक्षा की. बैठक के दौरान फैसला लिया गया कि सभी राज्यों में पर्याप्त सरकारी आउटलेट न होने की स्थिति में अब सरकार डाक नेटवर्क के जरिए दालों का वितरण करेगी.
बैठक में कहा गया कि अबतक 500 खरीद केंद्र खोले जा चुके हैं, जहां किसानों को चेक या बैंक के माध्यम से तुरंत भुगतान किया जा रहा है. सरकार ने चालू सत्र में 50,000 टन खरीफ दालों की खरीद का लक्ष्य रखा है.
बैठक में कृषि, खाद्य, वाणिज्य, राजस्व, एमएमटीसी, नैफेड के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)