ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: राजकोट के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, 4 बच्चों समेत 27 की मौत

Rajkot Fire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट हादसे पर दुख जताया है और उन्होंने गुजरात सीएम से टेलीफोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी ली.

Published
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

Gujarat Rajkot Fire: गुजरात के राजकोट में TRP गेम जोन में भीषण आग लग गई और हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में कई बच्चे शामिल हैं.

इससे पहले, राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया "दोपहर में TRP गेमिंग जोन में आग लग गई. बचाव कार्य जारी है. आग नियंत्रण में है. हम अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक, लगभग 20 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है."

"गेमिंग जोन का स्वामित्व युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति के पास है. हम लापरवाही के लिए मामला दर्ज करेंगे, आगे की जांच तब होगी जब हम यहां बचाव अभियान पूरा कर लेंगे."
राजकोट पुलिस कमिश्नर

राजकोट जिले के कलेक्टर प्रभव जोशी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, "शाम करीब सवा चार बजे कंट्रोल रूम को गेम जोन में आग लगने की सूचना मिली. तुरंत फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. इमारत से अभी भी धुआं निकल रहा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Rajkot Fire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट हादसे पर दुख जताया  है और उन्होंने गुजरात सीएम से टेलीफोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों को घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए थे. राजकोट के गेम जोन में आग लगने की घटना में तत्काल बचाव और राहत कार्यों के लिए नगर निगम और प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए गए हैं.

सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "राजकोट में आग की घटना दिल दहला देने वाली है. मैं इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी. यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो. किसी भी प्रकार की लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस संबंध में, एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और पूरी घटना की जांच का जिम्मा सौंपा गया है."

Rajkot Fire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट हादसे पर दुख जताया  है और उन्होंने गुजरात सीएम से टेलीफोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी ली.

पीएम ने जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है."

पीएम ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, "थोड़ी देर पहले गुजरात के सीएम भूपेंद्रभाई पटेल जी से मेरी टेलीफोन बातचीत में उन्होंने मुझे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×