गुजरात में पाटीदार समुदाय के बड़े नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि , “ गुजरात की जनता इतनी भी सस्ती नहीं है की भाजपा खरीद लेगी, गुजरात की जनता का अपमान किया जा रहा है. गुजरात की जनता अपमान का बदला लेगी.”
हार्दिक पटेल का ये बयान तब आया है जब नरेंद्र पटेल और निखिल सवानी ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए. पटेल आंदोलन के दौरान हार्दिक के साथी रहे नरेंद्र और निखिल के बीजेपी में जाने की खबरें थीं, निखिल ने तो 15 दिन पहले बीजेपी जॉइन भी कर ली थी. लेकिन, 12 घंटों के भीतर ही इन दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगा दिया.
यह भी पढ़ें: 15 दिन पहले BJP में शामिल हुए पटेल नेता निखिल ने दिया इस्तीफा
विकास किया तो खरीदारी क्यों?
हार्दिक पटेल ने ट्वीट करके बीजेपी से ये पूछा है कि, “ सत्ता के सामने चल रहे आंलोदनकारी को खरीदने के लिए बीजेपी ने 500 करोड़ का बजट बनाया है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि विकास किया है तो खरीदारी क्यों?”
“व्यापारी, किसान और मजदूर बीजेपी से परेशान”
हार्दिक के मुताबिक बीजेपी की लड़ाई गुजरात की 6 करोड़ जनता से है. हार्दिक ने ट्वीट करके कहा कि व्यापारी, किसान, सभी समुदाय और मजदूर राज्य सरकार की तानाशाही से परेशान हैं.
हार्दिक पटेल और राहुल गांधी की मुलाकात-सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर है कि हार्दिक पटेल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अहमदाबाद के किसी होटल में मुलाकात की है. आपको बता दें कि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पटेल गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)