हाथरस मामले को लेकर अब योगी सरकार और यूपी पुलिस सवालों के घेरे में है. पीड़िता का शव आधी रात को बिना परिवार की मर्जी के जलाए जाने के बाद अब पुलिस ने मीडिया और नेताओं पर बैन लगा दिया है. पीड़िता के गांव में घुसने की इजाजत किसी को भी नहीं है. जिसे लेकर सरकार और पुलिस की एक बार फिर जमकर आलोचना हो रही है. इसी बीच अब बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा है कि इस पूरी घटना से उनकी और बीजेपी की छवि पर आंच आई है, इसीलिए उन्हें मीडिया को पीड़ित परिवार से मिलने देना चाहिए.
हाथरस मामले को लेकर बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उमा भारती ने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा,
“हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने का दावा किया है किन्तु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से आपकी यूपी सरकार की, तथा बीजेपी की छवि पे आंच आयी है. आप एक बहुत ही साफ सुधरी छवि के शासक हैं. मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलो के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिये.”
‘कोरोना पॉजिटिव नहीं होती तो हाथरस जाती’
उमा भारती ने खुद भी पीड़िता के परिवार से मिलने की इच्छा जताई. साथ ही सीएम योगी को सलाह दी कि वो उनकी बातों पर गौर करें. उमा भारती ने लिखा, "आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी आपको जानकारी होगी ही की मैं कोरोना पॉजिटिव होने से AIIMS ऋषिकेश में कोरोना वार्ड में भर्ती हूं. मैं कोरोना वार्ड में बहुत बैचेन हूं, अगर मैं कोरोना पॉजिटिव ना होती तो मैं भी उस गांव में उस परिवार के साथ बैठी होती. AIIMS ऋषिकेश से छुट्टी होने पर मैं हाथरस में उस पीड़ित परिवार से जरूर मिलूंगी. मैं बीजेपी में आपसे वरिष्ठ एवं आपकी बड़ी बहन हूं, मेरा आग्रह है की आप मेरे सुझाव को अमान्य मत करियेगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)