ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन शॉर्टेज के आरोप आधारहीन, डर फैलाया जा रहा:स्वास्थ्य मंत्री

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में COVID-19 वैक्सीन की कमी होने की बात कही थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र सरकार के वैक्सीन शॉर्टेज के आरोपों का जवाब सख्त लहजे में दिया है. हर्षवर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार अपनी नाकामी छुपाने और लोगों के बीच डर का माहौल बनाने के लिए ऐसा कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि महाराष्ट्र सरकार सभी के लिए वैक्सीनेशन की मांग कर रही है लेकिन जिन लोगों को वैक्सीन की सबसे ज्यादा जरूरत है उनको वैक्सीन नहीं दी जा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन की निगरानी रियल टाइम की जा रही: हर्षवर्धन

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा-

वैक्सीन की सप्लाई का रियल टाइम चेक किया जा रहा है. राज्य सरकार को इसके बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है. वैक्शीन की कमी को लेकर जो आरोप लगाया जा रहा है वो आधारहीन है.
हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

7 अप्रैल को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में COVID-19 वैक्सीन की कमी होने की बात कही है. टोपे ने कहा, ‘’हमारे पास कई टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त वैक्सीन खुराक नहीं हैं और खुराक की कमी के कारण लोगों को वापस भेजना पड़ रहा है.’’

उन्होंने कहा, ‘’अभी हमारे पास वैक्सीन की 14 लाख खुराकें हैं, जो 3 दिन में खत्म हो जाएंगी. हमने प्रति हफ्ते वैक्सीन की 40 लाख और खुराकों के लिए कहा है. मैं यह नहीं कह रहा कि केंद्र हमें वैक्सीन नहीं दे रहा, लेकिन वैक्सीन की डिलीवरी की स्पीड धीमी है.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा उन्होंने कहा था कि ''हमने केंद्र से मांग की है कि 20-40 साल के लोगों को (भी) प्राथमिकता पर टीका लगाया जाना चाहिए.''

कोरोना वायरस महामारी को लेकर इस वक्त महाराष्ट्र की हालत देश में सबसे ज्यादा चिंताजनक है.

देवेंद्र फडणवीस का महाराष्ट्र सरकार पर निशाना

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला बोला है. ट्वीट करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने लिखा कि,

“केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी ने, सच्चाई सामने रख दी है कि, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार कोरोना पर भारत सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाकर अपनी नाकामियों को छुपा रही है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7 अप्रैल को कोरोना के 115736 नए केस आए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में COVID-19 के 115736 नए कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं, जिनमें से 55469 केस अकेले महाराष्ट्र से ही हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में COVID-19 की वजह से 630 मौतें हुई हैं, जिनमें से 297 मौतें अकेले महाराष्ट्र में ही हुई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×