ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्री में बुक होगी टिकट, जानें IRCTC के ePayLater के बारे में

IRCTC का बंपर ऑफर, बिना पेमेंट किए बुक करें टिकट

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने यात्रियों के लिए बंपर ऑफर पेश किया है. इसमें आप बिना पेमेंट किए टिकट बुक कर सकते हैं, लेकिन इस सुविधा का लाभ पाने के लिए IRCTC पर आपका अकाउंट होना जरूरी है.

दरअसल, IRCTC ने अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड (ePayLater) के साथ समझौता किया है, जिसमें आप टिकट बुकिंग के 14 दिन बाद पेमेंट कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IRCTC का नया ऑफर

IRCTC के इस ऑफर में यूजर को अकाउंट पर क्रेडिट लिमिट मिलेगी. ये यूजर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. अगर आप इस नए ऑफर के तहत टिकट बुक कर रहे हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो भी टिकट आप बुक कर रहे हैं, उसकी रकम क्रेडिट लिमिट से कम होनी चाहिए.

साथ ही 14 दिन से पहले टिकट की पेमेंट करने पर आपकी लिमिट बढ़ती जाएगी, वहीं समय पर भुगतान न करने पर क्रेडिट लिमिट कम हो सकती है.

0

ePayLater के बारे में जानें

ePayLater से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बिना भुगतान के भी टिकट बुक किया जा सकता है. ePayLater के माध्यम से टिकट बुक कराने पर 3.5 प्रतिशत का अतिरिक्त सर्विस चार्ज देना होता है. अगर 14 दिन में भुगतान नहीं कर पाए, तो यूजर को इस पर ब्याज चुकाना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ePayLater से ऐसे बुक करें IRCTC का टिकट

ePayLater के माध्यम से IRCTC टिकट बुक करना बेहद आसान है. सबसे पहले ePayLater पर अपना अकाउंट बनाएं. आपको ओटीपी के लिए फोन नंबर, ईमेल आईडी और क्रेडिट स्कोर जानने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी.

ePayLater पर अपना अकाउंट बनाने के बाद IRCTC की वेबसाइट पर लॉग-इन करें. जिस तरह आप पहले टिकट बुक करने के लिए जानकारी भरते थे, वैसा ही करें. लेकिन पेमेंट सेक्शन में पे लेटर ऑप्शन सेलेक्ट करें.

इसके बाद आप सीधा ePayLater की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको रजिस्टर आईडी की जरूरत पड़ेगी, जिसमें लॉग-इन करने के बाद ePayLater आपके टिकट का भुगतान कर देगा और आपको टिकट मिल जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे करें ePayLater को भुगतान

टिकट बुक करने के 14 दिनों के अंदर आपको भुगतान करना होगा. आपकी रजिस्टर मेल आईडी पर ePayLater की टीम ने एक मेल भेजेगी, जिसमें मेक पेमेंट का ऑप्शन होगा. इस पर क्लिक करने के बाद प्रक्रिया पूरी करनी होगा और ePayLater पर भुगतान हो जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×