ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान यूनिलीवर की ‘फेयर एंड लवली’ को मिला नया नाम

अब हिंदुस्तान यूनिलीवर ने ‘फेयर एंड लवली’ को रिब्रांड कर उसका नाम ‘ग्लो एंड लवली’ कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपने चर्चित प्रोडक्ट 'फेयर एंड लवली' का नाम बदलने का ऐलान किया था. अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद शुरू हुए 'ब्लैक लाइव्स मैटर' प्रोटेस्ट के बाद कंपनी पर नाम बदलने का दबाव था. अब हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 'फेयर एंड लवली' को रिब्रांड कर उसका नाम 'ग्लो एंड लवली' कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कंपनी ने ये जानकारी 2 जुलाई को अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है. साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बताया कि पुरुषों की ‘फेयरनेस’ क्रीम रेंज को अब ‘ग्लो एंड हैंडसम’ कहा जाएगा. 

45 साल पुराना प्रोडक्ट है

फेयर एंड लवली क्रीम 45 साल पुराना है प्रोडक्ट है और भारत में पिछले साल सिर्फ इस क्रीम की बिक्री साढ़े 3 हजार करोड़ रुपये की हुई थी.

अमेरिका में पिछले महीने एक अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड कि हत्या के बाद, जब ब्लैक लाइव मैटर आंदोलन ने जोर पकड़ा, तब हिंदुस्तान यूनीलीवर की पैरेंट कंपनी यूनीलीवर जैसी कंपनियों की बड़ी आलोचना हुई थी कि ये लोग ये कंपनियां गोरेपन की क्रीम बेचकर श्वेत और अश्वेत का भेदभाव बढ़ाती हैं.

पेप्सिको और जॉनसन एंड जॉनसन समेत दुनिया भर के कई कॉर्पोरेशन नस्ली समानता के पक्ष में कोई न कोई कदम उठा रहे हैं. यूनीलीवर के खिलाफ फेयर एंड लवली क्रीम के खिलाफ अभियान बहुत पुराना है.

कई ऑनलाइन अभियान चले, जिनमं यह मांग की गई कि कंपनी भेदभाव को बढ़ाने वाली इस क्रीम को बंद करे, लेकिन पिछले महीने जब आंदोलन बहुत तेज हुआ तो आखिरकार कंपनी ने अब ये बड़ा फैसला लिया है.

बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करते हैं और लोगों को एक हफ्ते में गोरा होने का नुस्खा बताते हैं. जिसको लेकर अक्सर लोग विरोध करते रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×