इंडियन एयरफोर्स को इजरायल से 'स्पाइस 2000 बम' मिलने लगा है. 'स्पाइस 2000' को 'बिल्डिंग ब्लास्टर' के नाम से भी जाना जाता है. वायुसेना ने इसी साल 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी कैंपों को तबाह करने के लिए SPICE बमों का इस्तेमाल किया था.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एयरफोर्स के सूत्रों के हवाले से बताया, इजरायल ने भारत को स्पाइस-2000 बमों की डिलीवरी शुरू कर दी है, हाल ही में वायुसेना को इसकी पहली खेप मिली है.
इजरायल से मिलेंगे 100 स्पाइस बम
भारत ने इसी साल जून में इजराइल से 100 से ज्यादा SPICE बम खरीदने की डील की थी. मार्क 84 वारहेड और बमों को हासिल करने के लिए कुल 250 करोड़ रुपये की डील हुई है. बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद वायुसेना ने इन बमों को खरीदने की योजना बनाई थी. वायुसेना ने बालाकोट स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर मिराज-2000 लड़ाकू विमान से स्पाइस-2000 बमों को गिराया था.
क्या है SPICE बमों की खासियत?
- यहां SPICE का मतलब मसाले नहीं, SPICE मतलब Smart, Precise Impact, Cost-Effective
- जीपीएस गाइडेड किट के जरिए SPICE बम से किसी भी ठिकाने को तबाह किया जा सकता है
- ये सैटेलाइट गाइडेड बम है, जिसका इस्तेमाल छिपे हुए ठिकानों को तबाह करने के लिए किया जाता है
- सबसे पहले एक अनगाइडेड बम को SPICE किट में फिट किया जाता है. इस किट में टारगेट की तस्वीरें डाली जाती हैं, जो इमेजनरी इंटेलिजेंस की मदद से सटीक निशाना लगा सकता है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)