इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) के हॉस्टल कैंटीन के एक कर्मचारी पर आरोप लगा है कि वो खिड़की से गर्ल्स बाथरूम का वीडियो बना रहा था. एक छात्रा द्वारा आरोप लगाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारी को खिड़की की जाली से बाथरूम में झांकते हुए एक छात्रा ने देखा और शोर मचा दिया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि संस्थान में एक कैंटीन वर्कर को छात्रावास में रहने वाली एक लड़की का बाथरूम जाने पर वीडियो बनाने का आरोप लगा है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
इंस्टीट्यूट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुंबई पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक संस्थान को अपराधी के पास से जब्त किए गए फोन से साझा किए जा रहे किसी भी फुटेज की जानकारी नहीं है.
दरअसल कैंटीन रविवार को कीटनाशक छिड़कने के लिए बंद कर दी गई थी, लेकिन इस दौरान कर्मचारी हॉस्टल कैंपस में मौजूद थे.
स्टूडेंट्स ने कैंपस में सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और विशेष रूप से बाथरूम के डिजाइन में बदलाव की मांग की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं फिर से न हों.
संस्थान के एक प्रवक्ता ने कहा कि, कैंटीन अब फिर से तभी खुलेगी जब विशेष रूप से महिला स्टाफ को तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, पाइप के बीच में खाली जगह थी जिसका इस्तेमाल आरोपी ने किया था उसे बंद कर दिया गया है. हम अपने छात्रों के साथ बातचीत कर रहे हैं कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए हम और क्या कदम उठा सकते हैं.
इस तरह की और भी घटनाएं
हाल ही में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में कथित तौर पर कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियोज रिकॉर्ड किए गए. इसके अलावा सितंबर के पहले हफ्ते में आईआईटी मद्रास के एक हॉस्टल में कैंटीन कर्मचारी को एक छात्रा के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)