ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Railway: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 234 ट्रेन रिस्टोर, महीनों बाद राहत

रायपुर,बिलासपुर,नागपुर और कोरबा जैसे स्टेशनों से अब सभी ट्रेनें फिर से शुरू हो गई हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में रेलवे विभाग के सबसे ज्यादा कमाऊ पूत जोन के रूप में जाना जाता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पिछले कुछ सालों से अलग कारणों के वजह से लगातार यात्री ट्रेनों को रद्द कर रहा था. लेकिन हाल ही में रेलवे ने जोन की सभी 234 ट्रेनों को रिस्टोर कर लिया है. पिछले काफी समय हलकान होने वाले यात्रियों को अब यात्रा के दूसरे साधनों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. साथ ही साथ त्योहारी सीजन में देशभर से आने जाने वाले लाखों यात्रियों को सुविधा होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्री ट्रेनों को हमेशा से दी गई प्राथमिकता

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कहा है कि रेलवे हमेशा से ही यात्री ट्रेनों को प्राथमिकता देती आई है. कुछ अस्थायी कारणों के वजह से ट्रेनों को बीच में रद्द करना पड़ा था. जोन से परिचालित होने वाले सभी यात्री ट्रेनों को रिस्टोर कर लिया गया है, और जो भी ट्रेन अब रद्द है वह दूसरी जोन की ट्रेन हैं. कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब सभी ट्रेनों को रिस्टोर कर समय पर चलाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है.

0

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ज़ोन में रायपुर, बिलासपुर, नागपुर और कोरबा जैसे स्टेशन शामिल हैं. वहां से पूरे देश भर में लंबी दूरी की यात्री गाड़ी का परिचालन किया जाता है. देश के मध्य में स्थित होने की वजह से महानगरों की ट्रेनों को इसी जोन से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन पिछले कुछ समय में कोयला ढुलाई और निर्माण कार्य की वजह से रेलवे द्वारा आधे से अधिक ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया था. इसके अलावा जो ट्रेन पटरी पर दौड़ रही थी वह भी घंटों विलंब से चल रही थी, जिसकी वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में महीनों पहले यात्रा का प्लान बना चुके यात्रियों को या तो यात्रा के दूसरे साधनों का उपयोग करना पड़ रहा था या तो फिर अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ रही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×