ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Railways: ट्रेन में सामान छूट जाए या चोरी हो जाए तो कैसे वापस पाएं?

पैसेंजर्स के खोए सामान को ढूंढने के लिए रेलवे ने एक खास पहल भी शुरू की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्रेनों में सफर के दौरान सबसे ज्यादा चिंता सामान की लगी रहती है, कि सामान सुरक्षित है या नहीं. भारतीय रेलवे में चोरी की समस्या कोई नयी नहीं है. ट्रेनों में RPF की मौजूदगी के बावजूद सामान के चोरी होने का डर बना रहता है. वहीं, अक्सर ये भी देखा गया है कि किन्हीं कारणों से लोगों का सामान खो जाता है. ऐसे में, अगर किसी का सामान चोरी हो गया है या खो गया है, तो वो क्या करे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेन में सामान चोरी हो जाए तो क्या करें? अगर चलती ट्रेन में सामान चोरी हो जाता है, तो इसके लिए सबसे पहले आपको ट्रेन के कंडक्टर/कोच अटेनडेंट/गार्ड या GRP एस्कॉर्ट को इसकी जानकारी देनी होगी. इसके बाद उनसे FIR फॉर्म लेकर उसे भरें और खोए/चोरी हुए सामान की पूरी जानकारी उसमें दें. इसके बाद इस शिकायत को संबंधित पुलिस स्टेशन में फॉरवर्ड किया जाता है. मदद के लिए आप बड़े रेलवे स्टेशनों पर RPF असिस्टेंट पोस्ट पर भी जा सकते हैं.

इस बात का ध्यान रखें कि FIR दर्ज करने के लिए आपको अपनी यात्रा रोकने की जरूरत नहीं है.

क्या रेलवे की कोई अलग पहल भी है? पैसेंजर्स के खोए सामान को ढूंढने के लिए रेलवे ने एक खास पहल भी शुरू की है, जिसका नाम है ऑपरेशन मिशन अमानत. लेकिन ये पहल वेस्टर्न रेलवे ने शुरू की है, जिसका मतलब है कि ये केवल कुछ डिविजन में लागू है. ये डिविजन हैं- मुंबई सेंट्रल डिविजन, वडोदरा डिविजन, अहमदाबाद डिविजन, रतलाम डिविजन, राजकोट डिविजन और भावनगर डिविजन.

रेलवे ने ये पहल इसी साल जनवरी में शुरू की थी. इसके तहत, RPF खोए सामान की जानकारी अपनी वेबसाइट पर डालता है. पैसेंजर्स यहां जाकर अपना सामान ढूंढ सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिशन अमानत के तहत खोए सामान को कैसे ढूंढें?

  • https://wr.indianrailways.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं.

  • ऊपर Passenger & Freight Services पर क्लिक करें Operation Amanat पर क्लिक करें.

  • अब अपना डिविजन सलेक्ट करें और देखें कि क्या आपके सामान की जानकारी यहां मौजूद है या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×